IPL के 11वें संस्करण में सभी आठ टीमों ने कुल 169 खिलाड़ियों को खरीदा है। जिसमें 113 भारतीय और 56 ओवरसीज प्लेयर्स शामिल हैं। इन सभी 169 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फ्रैंचाइजियों ने 431.70 करोड़ रुपए की रकम खर्च की है। बॉल टैम्परिंग केस के कारण स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर इस साल IPL का हिस्सा नहीं होगें। आइए जानते हैं इस बार कौन सा प्लेयर किस टीम का हिस्सा है :
चेन्नई सुपरकिंग्स-
दो साल आईपीएल से बाहर रहने के बाद एकबार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स की वापसी हुई है। धोनी की अगुवाई में टीम पूरी कोशिश करती नजर आएंगी। IPL में दो बार
खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में धोनी, डु प्लेसिस और रैना जैसे खिलाड़ी शामिल है। जानिए कौन-कौन है चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में-
इस बार गौतम गंभीर दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी करते नजर आएंगे। दिल्ली की टीम में इस बार कोलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस मॉरिस जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं। ये खिलाड़ी अपने दम पर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं। जानिए कौन-कौन है दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में-
तीन बार की IPL चैंपियन मुंबई इंडियंस एक बार फिर रोहित शर्मा के अगुआई में मैदान में उतरेगी। मुंबई इंडियंस की टीम एविन लुइस, इशान किशन, रोहित शर्मा, जेपी ड्यूमिनी और केरोन पोलार्ड जैसे बल्लेबाजों लैंस हैं। जानिए कौन-कौन है मुंबई इंडियंस की टीम में-
दो बार IPL का खिताब जीत चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स इस बार दिनेश कार्तिक की अगुवाई में मैदान में उतरेगी। इस फ्रेंचाइजी ने सिर्फ 19 खिलाड़ियों की टीम ही चुनी है। इस टीम में सुनील नरेन, कुलदीप यादव और पीयूष चावला जैसे गेंदबाज शामिल है। रॉबिन उथप्पा और क्रिस लिन जैसे बल्लेबाज भी इस टीम में शामिल हैं जो टी20 में शानदार बल्लेबाजी करते हैं। जानिए कौन-कौन है कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में-
दो साल के बेन के बाद एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मैदान मे उतरेगी। राजस्थान स्टीव स्मिथ के स्थान पर हेनरिक क्लासेन को टीम में शामिल किया है। जानिए कौन-कौन है राजस्थान रॉयल्स की टीम में-
किंग्स इलेवन पंजाब अब तक IPL में खिताब नही जीत पाई है। इस बार वह रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी में अपना पहला खिताब जीतने के इरादे से मैदान मे उतरेगी। टीम में युवराज सिंह, केएल राहुल और क्रिस गेल जैसे धुरंधर बल्लेबाज है। जानिए कौन-कौन है किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में-
बॉल टैम्परिंग के आरोपों के बाद IPL में प्रतिबंध के कारण डेविड वॉर्नर की जगह केन विलियम्सन सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते नजर आएंगे। यूसुफ पठान भी इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलेंगे। हैदराबाद ने यूसुफ को 1.9 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है। जानिए कौन-कौन है सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में-
IPL में इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की नजर खिताब जीतने पर रहेगी। पिछले सीजन में बैंगलोर का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा था। कप्तान कोहली की अगुवाई में यह टीम मैदान में उतरेगी। एबी डिविलर्स, कॉलिन डि ग्रैंडहोमे और चहल जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा है। जानिए कौन-कौन है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में-