IPL-11 में पंजाब और दिल्ली मैच के हाईलाइट्‍स...

रविवार, 8 अप्रैल 2018 (19:20 IST)
मोहाली। आईपीएल-11 के दूसरे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने लोकेश राहुल की 55 रनों की तूफानी पारी की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से हरा दिया। पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने रविवार को अपने पहले मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली ने कप्तान गौतम गंभीर के शानदार अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 167 रन बना डाले। मैच के हाईलाइट्‍स... 

किंग्स इलेवन पंजाब 6 विकेट से विजयी
पंजाब ने जीत का लक्ष्य (167 रन) 18.5 ओवर में पूरा किया
डेविड मिलर 24 और मार्क स्टोरिस 22 रन पर नाबाद रहे 
किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 12 गेंदों में 10 रन की जरूरत
डेविड मिलर 22 और मार्क मार्क स्टोरिस 15 रन पर नाबाद 
 
पंजाब का चौथा विकेट गिरा करूण नायर 50 रन बनाकर आउट
* करूण नायर को ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर डेनियल ने लपका
* 15.4 ओवर में पंजाब का स्कोर 4 विकेट खोकर 138 रन 
* पंजाब को जीत के लिए 24 गेंदों पर 26 रनों की दरकार है 
 
पंजाब का तीसरा विकेट गिरा, युवराज सिंह 12 रन बनाकर आउट
* आईपीएल से पहले अभ्यास मैच में 120 रन बनाने वाले युवराज का सस्ते में आउट
* राहुल तिवाती की गेंद पर युवराज को विजय शंकर ने लपका
* 9.2 ओवर में पंजाब का स्कोर तीन विकेट खोकर 97 रन 
पंजाब का दूसरा विकेट गिरा, लोकेश राहुल 51 रन बनाकर आउट
* लोकेश राहुल को ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर मोहम्मद शमी ने लपका 
* लोकेश राहुल ने 16 गेंदों पर बनाए 51 रन 
* 4.5 ओवर में पंजाब का स्कोर 2 विकेट खोकर 64 रन 
 
किंग्स इलेवन पंजाब का पहला विकेट गिरा
* मयंक अग्रवाल 7 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
* क्रिस मॉरिस की गेंद पर मयंक का कैच मोहम्मद शमी ने लपका
* 3.2 ओवर में पंजाब का स्कोर 1 विकेट खोकर 58 रन
 
लोकेश राहुल का तूफानी अर्धशतक
* लोकेश राहुल ने 14 गेंदों पर बनाए नाबाद 51 रन
* लोकेश राहुल ने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े
* 3 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 52 रन
* लोकेश राहुल 51 और मयंक अग्रवाल 1 रन पर नाबाद 
दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए
दिल्ली ने सातवां विकेट डेनियल क्रिश्चियन का गंवाया
डेनियल ने 13 गेंदों पर 13 रन बनाए। उन्हें मोहित शर्मा ने बोल्ड किया
 
* दिल्ली का छठा विकेट गिरा, राहुल तिवाती 9 रन बनाकर आउट
* दिल्ली टीम का स्कोर 15.3 ओवर में 125/6 
 
* दिल्ली का पांचवा विकेट गिरा, गौतम गंभीर 55 रन बनाकर आउट
* दिल्ली टीम का स्कोर 14.6 ओवर 123/5 
 
* दिल्ली का चौथा विकेट गिरा  
* ऋषभ पंत 27 रन बनाकर आउट
* 13 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 107 रन 
* गौतम गंभीर ने 36 गेंदों पर बनाए 50 रन
* गौतम गंभीर का अर्द्धशतक 
* दिल्ली का स्कोर 10.1 ओवर के बाद 3 विकेट खोकर 77 रन
* मोहित शर्मा की गेंद पर पटेल ने लिया शंकर का कैच
 
 
* दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा 
* विजय शंकर 13 रन बनाकर आउट 
* दिल्ली का स्कोर 6.5 ओवर के बाद दो विकेट खोकर 45 रन 
* श्रेयस को अक्षर पटेल ने राहुल के हाथों कैच आउट करवाया

* दिल्ली डेयरडेविल्स का दूसरा विकेट गिरा
* श्रेयस अय्यर 11 रन बनाकर आउट
* छ: ओवरों के बाद दिल्ली का स्कोर 45 रन

* दिल्ली का पहला विकेट गिरा
* कोलिन मुनरो 4 रन बनाकर आउट 
* दिल्ली टीम का स्कोर 2.3 ओवर के बाद 1 विकेट खोकर 12 रन
* दिल्ली डेयरडेविल्स ने दो ओवर में बिना कोई विकेट खोए बनाए 11 रन 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी