दिल्ली को घरेलू कोटला मैदान पर पहले मैच में पंजाब के हाथों सोमवार को चार रन से हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच में दिल्ली ने विपक्षी पंजाब को आठ विकेट पर 143 रन पर ही रोक दिया था, जिसमें प्लंकेट 17 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज़ रहे थे। लेकिन बल्लेबाज़ छोटे लक्ष्य का बचाव भी नहीं कर सके।
प्लंकेट ने कहा कि यह हार निश्चित ही पूरी टीम के लिए बहुत निराश करने वाली रही। उन्होंने कहा 'इस तरह का मैच हारना बहुत निराशाजनक है। मुझे लगता है कि यह मैच हमें जीतना चाहिए था। लेकिन यह क्रिकेट है और यह ऐसे ही चलता है। आप 39 ओवर तक भले ही अच्छा खेलें लेकिन आप मैच को कैसे खत्म करेंगे यह अहम होता है। हम इस हार से बहुत दु:खी हैं।'
गौतम गंभीर की कप्तानी में खेल रही दिल्ली इस मैच में अपने घरेलू कोटला मैदान पर जीत के काफी करीब थी और उसकी शुरुआत अच्छी रही लेकिन पंजाब के मुजीब उर रहमान के आखिरी ओवर ने मैच पलट दिया। आखिरी ओवर में जीत के लिए दिल्ली को 17 रन चाहिए थे लेकिन श्रेयस अय्यर पांच गेंदों में 12 रन ही बना सके और आखिरी गेंद पर आरोन फिंच ने रहमान की गेंद पर उन्हें कैच करा दिया।