मुंबई। मुंबई इंडियन्स के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आज कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले बल्ले और फिर गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को 13 रनों से जीत दिलाने में महती भूमिका अदा की। हार्दिक के लिए रविवार का दिन दोहरी खुशी लेकर इस लिए भी आया क्योंकि वे 'मैन ऑफ द मैच' के साथ ही 'पर्पल कैप' को अपने सिर पर सजाने में सफल रहे।
रविवार को आईपीएल के दो मैचों की समाप्ति पर 'ऑरेंज कैप' में कोई बदलाव नहीं आया है। यह कैप अभी भी चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अंबाती रायुडू के सिर पर है। अंबाती ने 10 मैचों में 423 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियन्स के सूर्यकुमार (10 मैचों में 399 रन) और तीसरे नंबर पर दिल्ली डेयरडेविल्स के ऋषभ पंत (10 मैचों में 393) हैं। (वेबदुनिया न्यूज)