राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब को 15 रनों से हराया

मंगलवार, 8 मई 2018 (23:40 IST)
जयपुर। केएल राहुल के नाबाद 95 रनों की पारी के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आईपीएल-11 में आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना मैच हार गई। राजस्थान 15 रनों से यह रोमांचक मुकाबला जीतकर अंक तालिका में आठवें से छठे स्थान पर पहुंच गया है। पंजाब और राजस्थान मैच के हाईलाइट्‍स...

 
राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब को 15 रनों से हराया
किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 20 ओवर में 143/7 
केएल राहुल 95 रनों पर नाबाद रहे
राजस्थान अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंचा
 
 
आखिरी 2 गेंद पर 24 और अंतिम गेंद पर 1 गेंद पर 20 रन 
अंतिम 4 गेंदों पर पंजाब को 32 रनों की आवश्यकता 
पंजाब को 5 गेंदों पर चाहिए 32 रन 
राजस्थान ने 127 रानों पर सातवां विकेट खोया 
उनादकट ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर स्टायनिस को आउट किया
केएल राहुल ने अंतिम ओवर में अकेले किला लड़ाया
6 गेंदों में पंजाब को जीत के लिए चाहिए 32 रन 
पंजाब को जीत के लिए 12 गेंदों में 48 रनों की दरकार
किंग्स इलेवन पंजाब का छठा विकेट गिरा... 
अक्षर पटेल 9 रन पर रन आउट हो गए 
13.3ओवर में पंजाब का स्कोर 81/6 
 
पंजाब की हालत बेहद खस्ता, पांचवां विकेट खोया
मनोज तिवारी केवल 7 रन पर आउट हो गए 
बेन स्ट्रोक्स की गेंद पर तिवारी का कैच रहाणे ने लपका 
9 ओवर में पंजाब का स्कोर 66/5
 
पंजाब को तीसरा झटका, अक्षदीप आउट...
अक्षदीप को ईश सोढ़ी ने गौतम के हाथों कैच करवाया
9 ओवर में पंजाब का स्कोर 45/4 
 
पंजाब का तीसरा विकेट गिरा, नायर आउट 
करुण नायर को जोफ्रा ऑर्चर ने 3 रन पर पैवेलियन भेजा
3.4 ओवर में पंजाब का स्कोर 19/3
 
पंजाब का दूसरा विकेट आउट...  
कप्तान अश्विन को गौतम ने बोल्ड किया 
2.2 ओवर में पंजाब का स्कोर 14/2 
 
राजस्थान ने बड़ी मछली फांसी, गेल आउट...
पंजाब का पहला विकेट गिरा
क्रिस गेल को गौतम की गेंद पर बटलर ने स्टंप आउट लिया
पंजाब ने 14 रन के कुल स्कोर पर पहला विकेट गंवाया 
 
किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए मिला 159 रनों का लक्ष्य
एंड्रयू टाई ने 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट झटके 
टाई ने आखिरी ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट लिए 
 
राजस्थान का आठवां विकेट आउट... 
टाई ने जयदेव उनादकट का शिकार किया
20 ओवर में राजस्थान का स्कोर 158/8 
 
राजस्थान का सातवां विकेट आउट
टाई की गेंद पर ऑर्चर मनीष तिवारी द्वारा लपके गए
19.3 ओवर में राजस्थान का स्कोर 153/7 
 
राजस्थान का छठा विकेट आउट
बेन स्ट्रोक्स केवल 14 रन बनाकर पैवेलियन लौटे 
टाई की गेंद पर स्ट्रोक्स का कैच अश्विन ने पकड़ा 
19.1 ओवर में राजस्थान का स्कोर 152/7 
 
राजस्थान का पांचवां विकेट आउट
स्टुअर्ट बिन्नी (11) रन आउट 
18 ओवर में राजस्थान का स्कोर 152/7 
 
राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट गिरा
जोस बटलर 58 गेंदों पर 82 रन बनाकर आउट
बटलर को मुजीब की गेंद पर केएल राहुल ने स्टंप आउट‍ किया 
16.2 ओवर में राजस्थान का स्कोर 132/4 
 
राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट गिरा
संजू सैमसन का लड्‍डू कैच मनोज तिवारी ने लपका
गेंदबाज मुजीब की गेंद पर छक्का लगाने गए थे संजू 
14.3 ओवर में राजस्थान का स्कोर 117/3 
 
14 ओवर में राजस्थान का स्कोर 115/2 
जोस बटलर 75 और संजू सैमसन 21 पर नाबाद 
 
राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिरा
गौतम (8) स्टायरिस की गेंद पर आउट 
6.3 ओवर में राजस्थान का स्कोर 64/2 
जोस बटलर (46) का साथ देने संजू सैमसन पहुंचे
 
6 ओवर में राजस्थान का स्कोर 63/1 
बटलर 45 और गौतम 8 रन पर नाबाद 
पावर प्ले में पहली बार राजस्थान ने सबसे ज्यादा स्कोर बनाया
 
राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा
अजिंक्य रहाणे 9 बनाकर पैवेलियन लौटे
टाई की गेंद पर रहाणे को लक्षदीप ने लपका 
3.4 ओवर में राजस्थान का स्कोर 37/1 
 
3 ओवर में राजस्थान का स्कोर 35/0 
बटलर 28 और रहाणे 8 रन पर नाबाद 
 
पहले ओवर में राजस्थान का स्कोर 11
बटलर 10 और रहाणे 1 रन पर नाबाद 
 
राजस्थान रॉयल्स की पारी की शुरुआत 
जोस बटलर और अजिंक्य रहाणे ने की 
 
आईपीएल में राजस्थान अंक तालिका में अंतिम पायदान पर
राजस्थान ने 9 मैच में से केवल 3 जीते और 6 अंक पाए 
 
किंग्स इलेवन पंजाब 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर 
पंजाब ने 9 मैचों में से 6 जीते और तीन हारे हैं 
 
मानसिंह स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है
राजस्थान के दर्शक आज अपनी टीम को जीतता देखने को बेताब 
 
राजस्थान रॉयल्स टीम ने इस मैच के लिए तीन बदलाव किए
स्टुअर्ट बिन्नी, महीपाल लोमोर और ईश सोढ़ी टीम में शामिल
 
किंग्स इलेवन पंजाब टीम में अक्षदीप नाथ और मोहित शर्मा शामिल

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी