सुंदर ने शुक्रवार को मैच के बाद कहा कि उन्हें (मुजीब) उनकी उंगली से समझ पाना या पढ़ पाना मुश्किल है लेकिन जब हम उनके खिलाफ ज्यादा मैच खेलेंगे तो फिर हर कोई उनके खिलाफ सहज रहेगा। तमिलनाडु के स्पिनर ने मुजीब की विविधता की भी तारीफ की जिनके तरकश में गुगली, ऑफ-स्पिन और कैरम गेंद शामिल है।