सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियन्स मैच के हाईलाइट्‍स

गुरुवार, 12 अप्रैल 2018 (23:58 IST)
हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सत्र में आज सनराइजर्स हैदराबाद ने गत विजेता मुंबई इंडियन्स पर एक विकेट से सनसनीखेज जीत दर्ज की। टॉस हारने के बाद मुंबई इंडियन्स ने 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन बना डाले। मैच का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ। इस रोमांचक मैच के हाईलाइट्‍स...


सनराराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन बनाए
दीपक हुड्‍डा 32 और स्टैनलेक 5 रन पर नाबाद
सनराराइजर्स हैदराबाद की मुंबई पर 1 विकेट से जीत
मयंक मारकंडे ने 4 और मु्स्तफिजूर रहमान ने 3 विकेट लिए
स्टैनलेक के चौका लेकर हैदराबाद को दिलाई जीत
हैदराबाद को जीत के लिए 1 गेंद में 1 रन की जरूरत
तीन गेंदों पर हैदराबाद जीत से 3 रन दूर 

दीपक हुड्‍डा ने जड़ा छक्का...5 गेंद पर जीत के लिए 4 रन चाहिए

हैदराबाद का नौंवा विकेट पैवेलियन लौटा...
मु्स्तफिजूर ने संदीप शर्मा को 0 पर आउट किया 
हैदराबाद को 6 गेंदों पर जीत के लिए 11 रन चाहिए
19 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 9 विकेट खोकर 137 रन
 
हैदराबाद का आठवां विकेट गिरा...
* कौल को मु्स्तफिजूर रहमान ने अपनी ही गेंद पर लपका
* हैदराबाद को 8 गेंद में अब जीत के लिए 11 रन की जरूरत
* दीपक हुड्‍डा 24 रन पर और संदीप शर्मा 0 पर नाबाद 
* 18 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 136/7
* हुड्‍डा 23 और सिद्धार्थ कौल 0 पर क्रीज में
* 12 गेंद में जीत के लिए 12 रनों की जरूरत
 
हैदराबाद का सातवां विकेट आउट, मैच में रोमांच चरम सीमा पर
* राशिद खान को बुमराह की गेंद पर विकेटकीपर किशन ने लपका
हैदराबाद को 13 गेंदों में 12 रन जीत के लिए चाहिए
 
हैदराबाद का छठा विकेट आउट, यूसुफ पठान लौटे...
* यूसुफ पठान 14 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर पोलार्ड को कैच दे बैठे
* 17.4 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 6 विकेट खोकर 136 रन 
* 14 गेंदों में हैदराबाद को जीत के लिए चाहिए 12 रन
* हैदराबाद को 18 गेंदों पर जीत के लिए 15 रनों की आवश्यकता
* यूसुफ पठान 15 और दीपक हुड्‍डा 18 रन पर नाबाद
* 17 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 5 विकेट खोकर 133 रन 
 
* 24 गेंदों का खेल शेष, हैदराबाद जीत से 24 रन दूर
* दीपक हुड्‍डा 17 और यूसुफ पठान 8 रन पर नाबाद
* 16 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 5 विकेट खोकर 124 रन
 
* हैदराबाद को जीत के लिए 30 गेंदों में 27 रनों की जरूरत
* 15 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 5 विकेट खोकर 121 रन
* दीपक हुड्‍डा 15 और यूसुफ पठान 7 रन पर नाबाद
 
हैदराबाद का पांचवा विकेट गिरा...
* शाकिब 12 रन पर मयंक मारकंडे का शिकार हुए
* मारकंडे ने शाकिब को बोल्ड कर डाला
* मारकंडे की शानदार गेंदबाजी
* मयंक मारकंडे ने अब तक गिरे 5 में से 4 विकेट लिए
* 13 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 5 विकेट खोकर 107 रन
 
* 12 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 104/4
* हैदराबाद को जीत के लिए चाहिए 48 गेंदों में 44 रन
* दीपक हुड्‍डा 6 और शाकिब 11 रन पर नाबाद
 
सनराइजर्स हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा 
मनीष पांडे 11 रन बनाकर आउट हुए
मारकंडे की गेंद पर रोहित शर्मा ने मनीष का दर्शनीय कैच लपका
10.2 ओवर में हैदराबाद का स्कोर  89/4 
हैदराबाद को जीत के लिए 58 गेंदों में 59 रनों की आवश्यकता
 
सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 60 गेंदों पर 61 रन की जरूरत
10 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट खोकर 87 रन
मनीष पांडे 9 और शकीबुल हसन 2 रन पर नाबाद
 
सनराइजर्स हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा...धवन आउट
* शिखर धवन को मारकंडे ने बुमराह के हाथों कैच करवाया
* शिखर धवन ने 28 गेंदों पर 45 रन बनाए
* 8.5 ओवर में हैदराबाद ने 3 विकेट खोकर बनाए 77 रन
 
सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट आउट
* कप्तान केन विलियमसन 6 रन पर पैवेलियन लौटे
* मुंबई को दूसरा विकेट भी रिव्यू में ही मिला
* मुस्तफिजुर की गेंद पर विकेटकीपर ईशान ने लपका कैच
* अंपायर ने नॉट आउट करार दिया लेकिन रिव्यू में गेंद ने बल्ले को स्पर्श किया
* 8 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट खोकर 73 रन

 
सनराइसर्ज हैदराबाद का पहला विकेट गिरा...
* रिद्धिमान साहा 22 रन पर पगबाधा आउट
* साहा को मयंक मारकंडे ने आउट कर पैवेलियन भेजा
* मुंबई के रिव्यू लेने के बाद तीसरे अंपायर ने साहा को आउट करार दिया
* 7 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट खोकर 62 रन 

* 6 ओवर में सनराइसर्ज हैदराबाद का स्कोर 56/0
* शिखर धवन 34 और रिद्धिमान साहा 21 रन पर नाबाद
 
* 5 ओवर में सनराइसर्ज हैदराबाद का स्कोर 42/0
* शिखर धवन 21 और रिद्धिमान साहा 20 रन पर नाबाद
* क्रुणाल पांड्या की गेंद पर धवन को मिला जीवनदान
* मुंबई के विकेटकीपर ईशान किशन ने धवन का कैच छोड़ा

 
* 3 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 28/0
* शिखर धवन 15 और रिद्धिमान साहा 12 रन पर नाबाद
 
* 1 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 7/0
* शिखर धवन 5 और रिद्धिमान साहा 2 पर नाबाद
* सनराइजर्स हैदराबाद की पारी शुरू 
 
सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए मिला 148 रनों का लक्ष्य
मुंबई इंडियन्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए
मुंबई के लिए 29 रन बनाकर लुईस बने टॉप स्कोरर 
 
मुंबई इंडियन्स का आठवां विकेट गिरा... 
* संदीप शर्मा ने 19वें ओवर में दूसरा विकेट लिया
* सूर्यकुमार के बाद संदीप ने सांगवान (0) को पगबाधा आउट किया
* 18.5 ओवर में मुंबई 136 के स्कोर पर 8 विकेट गंवा चुका है
 
मुंबई इंडियन्स को एक और झटका, सातवां विकेट गिरा
* संदीप शर्मा ने सूर्यकुमार (28) को पैवेलियन का रास्ता दिखाया
* मुंबई का स्कोर 18.4 ओवर में  136/7 
* 18 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 134/6 
* सूर्यकुमार यादव 26 और सांगवान 0 पर नाबाद
 
मुंबई इंडियन्स का छठा विकेट गिरा...
* बेन कटिंग केवल 9 रन बनाकर आउट
* राशिद खान ने कटिंग को बोल्ड किया
* 17.3 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 133/6
 
* मैच के दौरान मुंबई के सूर्यकुमार का हैलमेट टूटा
* कौल के 17वें ओवर में रनआउट होते होते बचे सूर्यकुमार
* सूर्यकुमार ने जब डाइव लगाई तो उनका सिर जमीन से टकरा गया
* यह घटना 16.2 ओवर में हुई
* मैच रोका गया और दूसरा हैलमेट पहनकर सूर्यकुमार पिच पर डटे
*16.2 ओवर में मुंबई का स्कोर 5 विकेट खोकर 122 रन
* सूर्यकुमार 21 और बेन कटिंग 3 रन पर नाबाद 
 
* 15 ओवर में मुंबई का स्कोर 111/5 
* सूर्य कुमार 11 बेन कटिंग 1 रन
 
मुंबई इंडियन्स को बड़ा नुकसान, पोलार्ड आउट...
* 15वें ओवर में मुंबई ने पोलार्ड का कीमती विकेट गंवाया
* बिली स्टेनलेक ने पोलार्ड को शिखर धवन के हाथों कैच करवाया
* 14.5 ओवर में मुंबई का स्कोर 110/5
 
* 14 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 100/4
* किरोन पोलार्ड 18 और सूर्यकुमार 12 रन पर नाबाद
 
* 12 ओवर में मुंबई इंडियन्स ने बनाए 87/4
* सूर्यकुमार 8 और किरोन पोलार्ड 9 रन पर नाबाद

 
10 ओवर में मुंबई इंडियन्स ने बनाए 78/4
* सूर्यकुमार 7 और किरोन पोलार्ड 1 रन पर नाबाद
* पोलार्ड को यहां पर एक बड़ी पारी खेलनी होगी
* दर्शक हैदराबाद के साथ और टीम का उत्साह बढ़ा रहे हैं 
* हैदराबाद के सिद्धार्थ कौल अब तक 2 विकेट ले चुके हैं 
 
मुंबई इंडियन्स का चौथा विकेट गिरा...
* क्रुणाल पांड्‍या 15 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
* शाकिब ने पांड्‍या को विलियमसन के हाथों कैच करवाया
* 8.5 ओवर में मुंबई का स्कोर 4 विकेट खोकर 72 रन 
 
8 ओवरों के बाद मुंबई का स्कोर 53/3
* क्रुणाल पांड्‍या 3, सूर्यकुमार यादव 3 रन पर नाबाद 
 
मुंबई इंडियन्स का तीसरा विकेट गिरा..
* गत विजेता मुंबई इंडियन्स बेहद संकट में 
* एविल लुईस (29) को सिद्धार्थ कौल ने बोल्ड मारा
* 6 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 54/3
 
मुंबई इंडियन्स का दूसरा विकेट गिरा
* ईशान किशन 9 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
* सिद्धार्थ कौल ने ईशान को यूसुफ के हाथों कैच करवाया
* 5.2 ओवर में मुंबई का स्कोर 48/2

* 5 ओवर में मुंबई का स्कोर 48/1 
* एविल लुईस 23 और ईशान किशन 9 रन पर नाबाद
* 5वें ओवर में राशिद की गेंद पर ईशान को मिला जीवनदान
* संदीप शर्मा ने ईशान का आसान कैच टपकाया
* यह दूसरा मौका है जब हैदराबाद की खराब फील्ड देखने को मिली
 
मुंबई इंडियन्स का पहला विकेट गिरा...रोहित शर्मा आउट
* स्टेनलेक की गेंद पर रोहित शर्मा का कैच शाकिब ने लपका
* मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा केवल 11 रन ही बना सके 
* 2 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 11/1 
पहले ओवर की समाप्ति पर मुंबई का स्कोर 1 रन
पहले ही ओवर में रोहित शर्मा को मिला जीवनदान
हैदराबाद के दीपक हुड्‍डा ने सीमा रेखा पर आसान कैच टपकाया
पहले ओवर में एविल लुईस भी रन आउट होते-होते बचे 
इस वक्त मुंबई मुकद्दर का सिकंदर साबित हो रहा है
 
* मुंबई की पारी की शुरुआत रोहित शर्मा के साथ एविल लुईस ने की
* हैदराबाद के आक्रमण की शुरुआत संदीप शर्मा ने की
* संदीप शर्मा को हैदराबाद ने भुवनेश्वर कुमार की जगह अंतिम 11 में लिया
 
* मुंबई इंडियन्स ने इस मैच के लिए टीम में दो बदलाव किए
* हार्दिक पांड्‍या एड़ी में चोट लगने के कारण इस मैच में नहीं हैं
* हार्दिक की जगह प्रदीप सांगवान को शामिल किया गया
* मिचेल मैकलिंघम की जगह बैन कटिंग मुंबई टीम में शामिल
* हैदराबाद ने भी एक बदलाव किया है
* भुवनेश्वर कुमार की जगह संदीप शर्मा अंतिम एकादश में 
* राजीव गांधी इं‍टरनेशनल स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी