इस बार 'ऑरेंज कैप' और 'पर्पल कैप' पर दिल्ली डेयरडेविल्स की उस टीम के खिलाड़ियों ने अपना अधिकार जमाया, जो अंक तालिका में छठी पायदान पर काबिज है। बुधवार की रात बारिश से भीगे मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स पर 4 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की और इस मैच नायक रहे ऋषभ पंत व तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट।