कोलकाता। शानदार फॉर्म में चल रहा हैदराबाद सनराइजर्स 2 बार की विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए मुश्किल चुनौती होगा, जब दोनों टीमें शनिवार को यहां आईपीएल के दौरान यहां भिड़ेंगी। अपने दोनों मैच जीतकर सनराइजर्स बेहतर अंक तालिका में सबसे ऊपर है। दूसरी तरफ नाइटराइडर्स घरेलू मैदान पर 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य रखने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स से मिली हार से उबरने की कोशिश करेगा।
केन विलियम्सन के नेतृत्व वाला सनराइजर्स अपने अनुभवी बल्लेबाजी क्रम और प्रभावशाली गेंदबाजों के कारण कागज पर सबसे संतुलित टीमों से एक है। लेकिन वह गुरुवार रात मुंबई इंडियंस के खिलाफ आसान लक्ष्य का पीछा करते समय ज्यादा असरदार नहीं दिखी, जब आखिरी गेंद पर वह 1 विकेट से जीतने में सफल रही।
दूसरी तरह सनराइजर्स के खिलाफ मुकाबलों में 8-4 की बढ़त बनाए हुए कोलकाता विपक्षी टीम के खिलाफ अपने आखिरी मैच की तरह प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी, जब उसने पिछले आईपीएल में इडेन गार्डेंस में मेहमान टीम को 17 रन से शिकस्त दी थी। सनराइजर्स के आखिरी मैच में उसके बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन से कोलकाता की उम्मीदें बढ़ी हैं और वह इस बार अपने गेंदबाजों का सही इस्तेमाल करने की कोशिश करेगा।
अपने पिछले मुकाबले में 203 रनों के बड़े लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रहे नाइटराइजर्स अपने गेंदबाजी को धारदार बनाने पर ध्यान देगा और अच्छी बात है कि दिग्गज तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन वापसी करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि गेंदबाजी कोच हीथ स्ट्रीक ने ऐसे संकेत दिए हैं। (भाषा)