कोलकाता नाइटराइडर्स- राजस्थान रॉयल्स मैच हाईलाइट्‍स

बुधवार, 18 अप्रैल 2018 (23:25 IST)
जयपुर। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सत्र में आज राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया। टॉस हारने के बाद राजस्थान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 160 रन बनाए थे। जवाब में कोलकाता ने ने 18.5 में 3 विकेट खोकर 163 रन बना डाले। राजस्थान कोलकाता मैच के हाईलाइट्‍स... 
 
कप्तान दिनेश कार्तिक ने विजयी छक्का लगाया 
कोलकाता नाइट राइडर्स 7 विकेट जीता
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18.5 में 3 विकेट 163 रन बनाए
दिनेश कार्तिक 42 और नितीश राणा 35 रनों पर नाबाद रहे 
 
कोलकाता नाइट राइडर्स जीत से 10 रन 
मैच में अब केवल 12 गेंदों का खेल शेष 
राजस्थान का स्कोर 3 विकेट खोकर 151 रन 
दिनेश कार्तिक 35 और नितीश राणा 31 रन पर नाबाद 
 
14 ओवर में कोलकाता का स्कोर 3 विकेट पर 116 रन
कप्तान दिनेश कार्तिक 12 और नितीश राणा 19 रनों पर नाबाद 
 
कोलकाता नाइट राइडर्स का तीसरा विकेट गिरा
रॉबिन उथप्पा अर्धशतक से चूके 
गौतम ने उथप्पा को 48 रनों पर स्ट्रोक्स के हाथों लपकवाया
12.3 ओवर में कोलकाता का स्कोर 102/3
 
11 ओवर में कोलकाता का स्कोर 90 रन 
रॉबिन उथप्पा 47 और नितीश राणा 6 रन पर नाबाद 
 
कोलकाता नाइट राइडर्स का दूसरा विकेट गिरा
सुनील नारायण दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट
सुनील नारायण ने 25 गेंदों पर बनाए 35 रन 
8.4 ओवर में कोलकाता का स्कोर 70/2
 
शुरुआती झटके से कोलकाता संभला
6 ओवर में कोलकाता का स्कोर 1 विकेट खोकर 53 रन 
सुनील नारायण 28 और रॉबिन उथप्पा 25 रन पर नाबाद 
कोलकाता नाइट राइडर्स की खराब शुरुआत
क्रिस लिन पहले ओवर की तीसरी गेंद पर आउट
कोलकाता ने पहला विकेट 1 रन पर ही खो दिया था
कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए मिला 161 रनों का लक्ष्य
राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 160 रन बनाए
 
राजस्थान का आठवां विकेट अंतिम ओवर में गिरा
आखिरी ओवर में पांचवीं गेंद पर कुलकर्णी (3) रन आउट
19.5 ओवर में राजस्थान का स्कोर 8 विकेट खोकर 160 रन 
केकेआर की तरफ से नितीश राणा और टॉम कुर्रन ने 2-2 विकेट लिए  
राजस्थान रॉयल्स पर संकट के बादल गहराए
राजस्थान ने सातवां विकेट खोया
श्रेयस गोपाल को कुर्रन ने खाता भी नहीं खोलने दिया
कुर्रन ने गोपाल के डंडे बिखरने में कामयाबी हासिल की 
18.2 ओवर में राजस्थान का स्कोर 142/7 
 
राजस्थान का छठा विकेट गिरा...
कुर्रन ने गौतम (12) को मावी के हाथों कैच करवाया
18.1 ओवर में राजस्थान का स्कोर 141/6
राजस्थान रॉयल्स को बहुत बड़ा झटका...बेन स्ट्रोक आउट
मानसिंह स्टेडियम में दर्शकों को बेन स्ट्रोक से बहुत उम्मीदें थी
12 करोड़ 50 के बेन स्ट्रोक आज केवल 14 रन ही बना सके
16.1 ओवर में राजस्थान का स्कोर 122/5
 
राजस्थान का चौथा विकेट गिरा..
राहुल त्रिपाठी केवल 15 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
कुलदीप यादव ने राहुल को रसेल के हाथों कैच करवाया
14 ओवरों में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 106/4
 
राजस्थान को तीसरा झटका...शॉर्ट आउट
शॉर्ट को नितीश राणा ने बोल्ड किया 
43 गेंदों पर शार्ट ने 44 रन बनाए 
12.5 ओवर में राजस्थान का स्कोर 93/3
 
10 ओवर में राजस्थान का स्कोर 71/2 
डी शॉर्ट 25 और राहुल त्रिपाठी 2 रन पर नाबाद 
 
राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा...संजू सेमसन आउट
शिवम मावी ने संजू को कुलदीप यादव के हाथों कैच करवाया 
संजू सेमसन ने केवल 7 रनों का योगदान दिया
8.4 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 62/2
राजस्थान का पहला विकेट गिरा...रहाणे आउट
अजिंक्य रहाणे को दिनेश कार्तिक ने रन आउट किया
रहाणे ने 19 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाए
 
6 ओवर में राजस्थान का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 48 रन
अजिक्य रहाणे 35 और डी शॉर्ट 12 रन पर नाबाद 
 
राजस्थान की पारी की शुरुआत
कप्तान अजिंक्य रहाणे और डी शॉर्ट ने की 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी