छठे ओवर की पहली गेंद पर जब पीयूष चावला ने फाफ डू प्लेसिस (15 गेंदों पर 27 रन)। के डंडे बिखेरकर इस जोड़ी को तोड़ा तो चेन्नई की बल्लेबाजी में सेंध लग गई। यहां पर कपिल का वह अनुमान भी दम तोड़ता दिखने लगा, जो यह कह रहे थे कि ईडन पर गेंदबाजों को कामयाबी नहीं मिलेगी और बल्लेबाजों की 'पौ बारह' होने जा रही है।
कपिल जिस नए विकेट के बारे में कह रहे थे, उस पर काली मिट्टी डाली गई थी, जो कि ठोस रहती है और इसमें रेत की मात्रा कम रहती है। नतीजतन गेंद को अच्छा बाउंस मिलता है। कपिल ही नहीं, अन्य कमेंटेटर यह भी बोल रहे थे कि यहां पर स्पिनरों को दाल नहीं गलने वाली है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, तमाम भविष्यवाणी धरी की धरी रह गई।
कोलकाता के स्पिनर पीयूष चावला और सुनील नारायण ने 2 2 विकेट लेकर चेन्नई को 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 177 रन बनाने की आजादी दी, उसमें से भी कप्तान धोनी 25 गेंद में 43 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में कोलकाता ने 17.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 180 रन बनाते हुए यह मैच 4 विकेट से जीत लिया। (वेबदुनिया न्यूज)