जयपुर। कृष्णप्पा गौतम के नाबाद 11 गेंदों पर 33 रनों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने गत विजेता मुंबई इंडियन्स पर आईपीएल में 3 विकेट से सनसनीखेज जीत दर्ज की। मुंबई ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 72 और इशान किशन ने 58 रनों का योगदान दिया। जवाब में राजस्थान ने 19.4 ओवर में 7 विकेट खोकर 168 रन बना डाले। इस मैच के हाईलाइट्स...
गौतम के छक्के से राजस्थान 3 विकेट से जीता
राजस्थान ने 19.4 ओवर में 7 विकेट खोकर 168 रन बनाए
राजस्थान को जीत के लिए 4 गेंदों में 6 रन की जरूरत
राजस्थान को जीत के लिए 3 गेंदों में 6 रन की जरूरत
कृष्णप्पा गौतम ने हार्दिक की गेंद पर गगनचुंबी छक्का उड़ाया
अंतिम ओवर में राजस्थान का सातवां विकेट गिरा
आर्चर (8) को हार्दिक पांड्या ने अपनी ही गेंद पर लपका
राजस्थान को 6 गेंदों में जीत के लिए 10 रनों की जरूरत
मैच में राजस्थान रॉयल्स की वापसी
12 गेंद 28 रन
11 गेंद 24 रन
10 गेंद 22 रन
9 गेंद 20 रन
8 गेंद 18 रन
7 गेंद 14 रन
6 गेंद 10 रन
राजस्थान को 12 गेंदों में जीत के लिए 28 रनों की जरूरत
राजस्थान रॉयल्स का छठा विकेट गिरा
मुस्तफिजुर ने क्लासेन (0) को इशान किशन के दस्तानों में समाया
17.1 ओवर में राजस्थान का स्कोर 125/6
राजस्थान रॉयल्स का पांचवां विकेट गिरा
बुमराह ने बटलर (6) को बोल्ड कर दिया
16.3 ओवर में राजस्थान का स्कोर 125/5
राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट गिरा
बुमराह ने संजू सैमसन को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच करवाया
संजू सैमसन ने 39 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली
16.2 ओवर में राजस्थान का स्कोर 125/4
संजू सैमसन का नाबाद अर्धशतक
संजू सैमसन ने 37 गेंदों पर बनाए 51 रन
15 ओवर में राजस्थान का स्कोर 118/3
संजू सैमसन 48 और बटलर 3 रन पर नाबाद
मुंबई इंडियंस का तीसरा विकेट गिरा
राजस्थान का स्कोर 14.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 110 रन
हार्दिक पांड्या ने स्टोक्स को किया बोल्ड
स्टोक्स 40 रन बनाकर आउट
10 ओवर में राजस्थान का स्कोर 70/2
संजू सैमसन 29 पर और बेन स्ट्रोक 16 रन पर नाबाद
8 ओवर में राजस्थान का स्कोर 58/2
संजू सैमसन 24 पर और बेन स्ट्रोक 10 रन पर नाबाद
राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिरा
कप्तान अजिंक्य रहाणे मैक्कलैंघन के जाल में फंसे
14 रन बनाने वाले रहाणे का आसान कैच क्रुणाल ने लपका
5.4 ओवर में राजस्थान का स्कोर 38/2
राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा
तीसरे ही ओवर में क्रुणाल ने राहुल त्रिपाठी (9) को पैवेलियन भेजा
राहुल त्रिपाठी का कैच सूर्यकुमार ने लपका
2.2 ओवर में राजस्थान का स्कोर 14/1
मुंबई इंडियन्स ने 20 ओवर में बनाए 167
राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए मिला 168 रनों का लक्ष्य
जोफ्रा आर्चर ने 19वें ओवर में तीन विकेट झटके
मुंबई इंडियन्स का सातवां विकेट गिरा...
जोफ्रा आर्चर ने मैक्कलैंघन को बोल्ड किया
18.5 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 159/7
मुंबई इंडियन्स का छठा विकेट गिरा...
जोफ्रा आर्चर ने हार्दिक पांड्या का मिडिल स्टंप धराशायी किया
18.4 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 158/6
मुंबई इंडियन्स का पांचवा विकेट गिरा...
जोफ्रा आर्चर ने क्रुणाल पांड्या को क्लासेन के हाथों कैच करवाया
18.1 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 154/5
मुंबई इंडियन्स को बड़ा झटका...रोहित शर्मा आउट
रोहित शर्मा खाता खोलने के पहले ही रन आउट हो गए
राजस्थान के कप्तान रहाणे ने रोहित को रनआउट किया
15.4 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 136/4
मुंबई इंडियन्स ने तीसरा विकेट खोया...
सूर्यकुमार को उनादकट की गेंद पर बटलर ने लपका
सूर्यकुमार ने 72 रनों का योगदान दिया
15.2 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 135/3
मुंबई इंडियन्स का दूसरा विकेट गिरा..ईशान किशन आउट
धवल कुलकर्णी ने ईशान किशन को बटलर के दस्तानों में कैच करवाया
ईशान किशन 42 गेंदों में 58 रन बनाकर पैवेलियन लौटे हैं
14.2 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 130/2
सूर्यकुमार 70 रन बनाकर नाबाद हैं
14 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 129/1
सूर्यकुमार 69 और इशान किशन 58 रन पर नाबाद
13 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 121/1
सूर्यकुमार 69 और इशान किशन 50 रन पर नाबाद
35 गेंदों में ईशान किशन ने अपना अर्धशतक पूरा किया
12 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 112/1
सूर्यकुमार 66 और इशान किशन 44 रन पर नाबाद
10 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 93/1
सूर्यकुमार 51 और इशान किशन 40 रन पर नाबाद
9 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 75/1
सूर्यकुमार 44 और इशान किशन 29 रन पर नाबाद
नौवें ओवर में बेन स्ट्रोक को ईशान किशन ने दर्शनीय छक्का जड़ा
8 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 64/1
सूर्यकुमार 41 और इशान किशन 21 रन पर नाबाद
इस मैच को देखने के लिए टीवी सीरियल 'खिचड़ी' की टीम मौजूद
खिचड़ी में मुख्य किरदार निभाने वाली हंसा बेन (सुप्रिया पाठक) कैमरा देख रोमांचित हुई
7 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 52/1
सूर्यकुमार 34 और इशान किशन 17 रन पर नाबाद
5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 35/1
सूर्यकुमार यादव 21 और ईशान किशन 13 रन पर नाबाद
4 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 17/1
सूर्यकुमार यादव 14 और ईशान किशन 2 रन पर नाबाद
3 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 11/1
सूर्यकुमार यादव 10 और ईशान किशन 1 रन पर नाबाद
मुंबई इंडियन्स का पहला विकेट गिरा
पहले ही ओवर में धवल कुलकर्णी ने दिलाई कामयाबी
धवल कुलकर्णी ने लेविस के डंडे बिखेरे
0.4 ओवर में मुंबई का स्कोर 1 विकेट खोकर एक रन
मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस में बाजी मारी