एंड्रयू टाई ने राजस्थानी बल्लेबाजों पर डाली 'नकेल'

मंगलवार, 8 मई 2018 (23:57 IST)
जयपुर। सवाई मानसिंह स्टेडियम में एंड्रयू टाई का जलवा गेंदबाजी में छाया रहा। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब के इस गेंदबाज ने बल्लेबाजों पर 'नकेल' डालकर रखी और 4 ओवर में 34 रन की कीमत पर 4 विकेट लेने में वे कामयाब हुए। टाई ने तीन विकेट तो आखिरी ओवर में झटके, जिससे राजस्थान 20 ओवर में 158 रन ही बना सका।
 
विकेट में बिलकुल भी बाउंस नहीं था और बल्लेबाजों के लिए रन बनाना सबसे बड़ी चुनौती थी। हैरत की बात तो यह थी कि जिन अंतिम ओवरों में रन बनना थे, वहां पर राजस्थान के विकेटों का पतझड़ जारी था। यहां तक कि अंतिम गेंद तक यह सिलसिला चलता रहा।
 
एंड्रयू टाई की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने अपनी करिश्माई गेंदबाजी के जाल में एक के बाद एक चार बल्लेबाजों को फंसाया। टाई ने चौथे ओवर में राजस्थान का पहला विकेट अजिंक्य रहाणे (9) का लिया और फिर आखिरी ओवर में बेन स्ट्रोक्स (14), जोफ्रा ऑर्चर (0) और जयदेव उनादकट (0) को पैवेलियन भेजा। 
 
19वें ओवर में जहां टीमें चौके और छक्कों की बरसात करती है, वहां पर राजस्थान के बल्लेबाजों को सांप सूंघ गया था। टाई ने आखिरी ओवर में केवल 6 रन खर्च किए और तीन विकेट हासिल किए। उन्होंने जब रहाणे के रूप में बड़ी मछली फांस ली थी, तभी लगा था कि आज वे कोई कमाल करने जा रहे हैं। 
 
टाई का जादू सिर्फ जोस बटलर पर नहीं चला, जो बतौर सलामी बल्लेबाज उतरकर 17वें ओवर में जाकर आउट हुए। बटलर विकेट के एक छोर पर खूंटा गाड़कर खड़े थे और दूसरे छोर से विकेट गिरते चले जा रहे थे। बटलर ने 58 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली। 
 
चौथे विकेट के रूप में जब वे पैवेलियन लौटे थे, तब स्कोर था 16.2 ओवर में 132 रन। उन्हें मुजीब की गेंद पर केएल राहुल ने स्टम्प आउट किया। इस मैच में मुजीब ने भी दो सेट बल्लेबाजों (बटलर के अलावा संजू सैमसन 22 रन) के कीमती विकेट अपने नाम किए। 
 
राजस्थान के बेन स्ट्रोक्स का खराब फार्म इस मैच में भी देखने को मिला, जब वे 14 रनों पर आउट हो गए। पिछले सीजन में वे आईपीएल के मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर थे लेकिन इस बार न तो उनका गेंदबाजी में कमाल दिखा और न बल्लेबाजी में। सनद रहे कि स्ट्रोक्स को इस बार राजस्थान ने 12 करोड़ 50 लाख में खरीदा है। (वेबदुनिया न्यूज) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी