आईपीएल की 2 शीर्ष टीमों हैदराबाद और चेन्नई के बीच मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े मैदान पर पहला क्वालीफायर मैच खेला गया था, हालांकि इस मैच में कड़े संघर्ष के बावजूद हैदराबाद की टीम 2 विकेट से हार गई और अब वह दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर की विजेता टीम से आखिरी मौके के लिए उतरेगी।
लीग चरण में शीर्ष पर रही केन विलियमसन की कप्तानी वाली हैदराबाद की टीम के सभी खिलाड़ियों ने बांह पर काली पट्टी पहनकर मैच खेला, जो अफगानिस्तान में हुए हमले में मारे गए लोगों के प्रति शोक जताने के लिए था। टीम में शामिल स्पिनर राशिद अफगानिस्तान से हैं।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने हैदराबाद के इस कदम का स्वागत करते हुए ट्विटर पर इसके लिए टीम का धन्यवाद किया है। उन्होंने लिखा- 'धन्यवाद, सनराइजर्स हैदराबाद आपने नांगरहर प्रांत में मारे गए लोगों के प्रति अपना शोक जताया।'