आईपीएल में चली इस नेपाली क्रिकेटर की फिरकी, होगा यह बड़ा फायदा
रविवार, 13 मई 2018 (13:11 IST)
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के अपने पहले मैच में ही अपनी फिरकी का जादू दिखाने वाले संदीप लामिचाने को विश्वास है कि इस टी-20 लीग में उनकी सफलता से नेपाल के अन्य क्रिकेटरों के लिए भी रास्ता खुलेगा।
दिल्ली डेयरडेविल्स ने शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 17 वर्षीय लेग स्पिनर लामिचाने को आईपीएल में पदार्पण का मौका दिया और उन्होंने 4 ओवरों में 25 रन के एवज में 1 विकेट लेकर अपना खासा प्रभाव भी छोड़ा। अगर विराट कोहली का उन पर लगाया गया 1 चौका और एबी डिविलियर्स का 1 छक्का छोड़ दिया जाए तो फिरोजशाह कोटला में लगभग 48 हजार दर्शकों के सामने उनका पदार्पण शानदार रहा और अपने प्रदर्शन से लामिचाने भी खुश थे।
लामिचाने ने मैच के बाद कहा कि मुझे आईपीएल में खेलने का मौका मिला है। नेपाल में प्रतिभा की कमी नहीं है। यह तो अभी शुरुआत है और मुझे उम्मीद है कि नेपाल के कई अन्य खिलाड़ियों को भी मेरी तरह मौके मिलेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क की खोज माने जाने वाले लामिचाने को 6 सप्ताह और 11 मैचों के बाद खेलने का मौका मिला लेकिन इस बीच उन्हें सीखने का मौका मिला। उन्होंने अपने हमउम्र पृथ्वी शॉ, अभिषेक शर्मा और ऋषभ पंत जैसे कुछे अच्छे दोस्त बनाए और वे क्लार्क के भी संपर्क में रहे, जो उनका लगातार हौसला बढ़ाते रहे थे।
लामिचाने ने कहा कि हमारी शनिवार को बैठक हुई थी और मुझे बताया गया कि मैं रविवार को मैच में खेलूंगा। यह कप्तान (श्रेयस अय्यर) और कोच (रिकी पोंटिंग) का फैसला था। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आप हर समय किस तरह से सीख लेते हो। मेरे लिए पिछला डेढ़ महीना बहुत अच्छा रहा। पोंटिंग ने लामिचाने को आईपीएल कैप सौंपी। इसके तुरंत बाद क्लार्क ने ट्वीट करके उन्हें बधाई दी।
लामिचाने ने कहा कि मैं इस बीच उनके (क्लार्क) संपर्क में बना रहा और उन्होंने मेरा हौसला बढ़ाया। मैंने इस दौरान काफी कुछ सीखा। हमारे पास एक बेजोड़ कोच, एक अच्छा कप्तान है और सभी खिलाड़ी बहुत अच्छे हैं। मैं बहुत भाग्यशाली रहा हूं। आपको यह मौका आसानी से नहीं मिलता। मुझे अभी लंबी राह तय करनी है। मुझे आगे भी कड़ी मेहनत करनी है ताकि विभिन्न टी-20 लीग में खुद को व्यस्त रख पाऊं।
लामिचाने ने दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी का आगाज किया। यह उनके करियर में पहला अवसर था जबकि उन्होंने पहला ओवर किया। उन्होंने कहा कि मैंने इससे पहले कभी गेंदबाजी का आगाज नहीं किया था और मैं काफी उत्साहित था। आरसीबी के पास बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन लेग स्पिनर होने के नाते मैंने सही क्षेत्र पर गेंद करने और लाइन लेंथ पर ध्यान दिया। कुछ गुगली भी की। मेरे लिए यह अच्छा पदार्पण रहा। (भाषा)