नई दिल्ली। दिल्ली डेयरडेविल्स को भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के हाथों हार झेलना पड़ी हो, लेकिन डेयरडेविल्स के 17 साल के अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से सबको अपना दीवाना बना लिया। दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से अभिषेक शर्मा ने नाबाद 46 रन बनाए। 17 साल के अभिषेक शर्मा ने महज 19 गेंदों पर 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से शानदार बल्लेबाजी की और दिल्ली को एक बड़े स्कोर पर पहुंचाया। अभिषेक ने चैलेंजर्स के गेंदबाजों की खूब धुनाई की।
अभिषेक ने आईपीएल के अपने डेब्यू मैच में ही अपने तेवर दिखा दिए। अभिषेक आईपीएल में 18 साल से कम उम्र में सबसे हाईएस्ट स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड सरफराज खान के नाम था जिन्होंने नाबाद 45 रनों की पारी खेली थी। अभिषेक शर्मा को दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल 2018 में 55 लाख रुपए में खरीदा था।