हैदराबाद का यह प्लेयर है सीक्रेट परफॉर्मर

बुधवार, 9 मई 2018 (19:03 IST)
सनराइजर्स हैदराबाद अपनी गेंदबाजी के दम पर आईपीएल में टॉप पर बनी हुई है। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैदराबाद के लिए तुरूप का इक्का साबित हो रहे हैं। शाकिब हर मैच में सीक्रेट परफॉर्मेंस देकर सबको चौंका रहे हैं।

 
हैदराबाद के खिलाफ जब भी कोई टीम खेलने उतरती है तो वह हर बॉलर के खिलाफ कोई न कोई रणनीति बनाकर आती है, पर वह इस लेफ्ट आर्म स्पिनर के खिलाफ शायद ही कोई रण‍नीति बनाने में कामयाब हो पाती है। हैदराबाद के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इसका पूरा फायदा उठाते हैं और लगभग हर मैच में विकेट चटकाते नजर आते हैं। शाकिब आईपीएल के इस सीजन में 10 मैच में 10 विकेट ले चुके हैं।
 
इसी तरह शाकिब बल्लेबाजी में भी चमत्कारिक रूप से सबको चौंकाते नजर आते हैं। हर कोई उनकी टीम के स्टार बल्लेबाजों एलेक्स हेल्स, कैन विलियम्सन और शिखर धवन को रन बनाने से रोकने के लिए रणनीति बनाकर हैदराबाद के खिलाफ मैदान में आती है, पर इनकी इस रणनीति का फायदा शाकिब उठाते नजर आते हैं और वे रन ठोंककर चले जाते हैं। शाकिब इस सीजन में अब तक 158 रन बना चुके हैं।
 
शाकिब अल हसन ने आईपीएल का डेब्यू मैच सीजन 2011 में खेला था। इस सीजन में उन्होंने कुल 7 मैच खेले जिनमें 11 विकेट लिए थे। सीजन 2012 के 8 मैचों में 12 विकेट और सीजन 2014 के 13 मैचों में 11 विकेट लिए थे। शाकिब आईपीएल में अब तक 656 रन भी बना चुके हैं।

दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में शुमार शाकिब अल हसन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2  करोड़ रुपए में खरीदा था, जो उनकी बेस प्राइज से 1 करोड़ ज्यादा है। शाकिब हैदराबाद को पूरा पैसा वसूल परफॉर्मेंस दे रहे हैं। ऐसा लगता है कि हैदराबाद का यह सीक्रेट परफॉर्मर अपनी टीम को इस बार आईपीएल जिताने के लिए सीक्रेट मिशन पर है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी