कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, धोनी और रैना जैसे खिलाड़ी आपको टूर्नामेंट में आगे तक ले जा सकते हैं

सोमवार, 28 मई 2018 (18:11 IST)
मुंबई। चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने स्वीकार किया है कि आईपीएल से 2 साल के प्रतिबंध के दौरान उनकी फ्रेंचाइजी को मुश्किल समय का सामना करना पड़ा और उनके खिलाड़ी खिताब जीतने के लिए प्रेरित थे।
 
स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण 2013 में टीम प्रबंधन की भूमिका के कारण 2 साल के प्रतिबंध के बाद वापसी कर रहे सीएसके ने रविवार रात फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 10 विकेट से हराकर तीसरा आईपीएल खिताब जीता। शेन वॉटसन ने सुपरकिंग्स की ओर से 57 गेंदों में नाबाद 117 रनों की पारी खेली।

फ्लेमिंग ने टीम की खिताबी जीत के बाद कहा कि फ्रेंचाइजी के लिए 2 साल का समय मुश्किल रहा। प्रतियोगिता में दोबारा वापसी करने की इच्छा तीव्र थी। खिलाड़ी प्रेरित थे (जीत के लिए)।
 
उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि महत्वपूर्ण लम्हों पर कैसे अलग-अलग खिलाड़ी भूमिका निभाने के लिए खड़े रहे। अनुभवी खिलाड़ियों ने जिस तरह रास्ता दिखाया, उस पर मुझे गर्व है। हमारा मानना था कि टूर्नामेंट में वापसी करते हुए अनुभव हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा। सीएसके ने इससे पहले 2010 और 2011 में भी आईपीएल खिताब जीता जबकि टीम को 2016 और 2017 सत्र से निलंबित किया गया।
 
फ्लेमिंग ने कहा कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी जो निरंतरता लेकर आए, उसने भी टीम के अभियान में बड़ी भूमिका निभाई। हम प्रदर्शन में निरंतरता के लिए अनुभव को तवज्जो देते हैं, खिलाड़ी जो लगातार योगदान देते हैं, किसी एक मैच में नहीं। धोनी और रैना जैसे खिलाड़ी आपको टूर्नामेंट में काफी आगे ले जा सकते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी