इंग्लैंड दौरे से पहले विराट कोहली का होगा यह प्‍लान...

शनिवार, 5 मई 2018 (00:18 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अफगानिस्तान के साथ उसका पदार्पण टेस्ट खेलने के बजाय आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए अपने खेल को मजबूत करने के इरादे से इंग्लिश काउंटी टीम सरे के साथ खेलेंगे। दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम के कप्तान विराट के लिए इंग्लैंड दौरे को काफी अहम माना जा रहा है।


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने स्पष्ट किया है कि विराट अफगानिस्तान के साथ एकमात्र टेस्ट और आयरलैंड के साथ दो टी-20 मैचों में नहीं खेलेंगे, बल्कि वे काउंटी टीम सरे के साथ खेलने उतरेंगे ताकि इंग्लैंड दौरे से पूर्व यहां की परिस्थितियों को समझ सकें और अपने खेल में सुधार करें। दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम के कप्तान विराट के लिए इंग्लैंड दौरे को काफी अहम माना जा रहा है।

विराट ने खुद भी इंग्लिश काउंटी टीम सरे के साथ खेलने की इच्छा जताई थी, लेकिन विराट के स्टारडम को देखते हुए हाल ही में बीसीसीआई ने सरे के साथ करार को अंतिम रूप दिया है। विराट इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कप्तानी कर रहे हैं। यह टूर्नामेंट मई के आखिरी सप्ताह में जाकर समाप्त होगा जबकि सरे के साथ विराट के अभियान की शुरुआत एक जून से होगी जहां वे केंट के खिलाफ बेकेनहैम में मैच खेलने उतरेंगे।

भारतीय कप्तान विराट रॉयल लंदन कप में तीन जून को मिडलसेक्स और छह जून को ग्लेमोर्गन के खिलाफ मैच खेलने उतरेंगे। इसके बाद नौ से 12 जून तक चार हैम्पशायर के खिलाफ मैच होगा। वहीं गुइलफोर्ड में 20 से 23 जून तक समरसेट के खिलाफ और 25 से 28 जून तक वे यार्कशायर के खिलाफ मैच खेलेंगे।

आईपीएल में नज़रअंदाज़ किए गए टेस्ट विशेषज्ञ भारतीय बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा फिलहाल काउंटी टीम यार्कशायर के लिए खेल रहे हैं और विराट के खिलाफ खेलने उतर सकते हैं। पुजारा को अफगानिस्तान के साथ एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। लेकिन इस मैच के बाद वह वापिस काउंटी टीम से जुड़ेंगे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी