2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई, तब अमित मिश्रा दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा था। मिश्रा ने इस पहले आईपीएल में रवि तेजा, आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा को लगातार गेंदों में आउट करके पहली हैट्रिक ली। ये तीनों खिलाड़ी डेक्कन चार्जर्स की ओर से मैदान में उतरे थे।
युवराज सिंह जहां मैदान में अपने बल्ले से छक्के लगाने के लिए विख्यात होकर 'सिक्सर किंग' की पदवी से नवाजे गए थे, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाकर आईपीएल में 2 बार हैट्रिक लगाने में सफलता पाई है।