मैच का आखिरी ओवर चल रहा था, उस समय दिल्ली की टीम को 3 गेंदों पर 2 रन की जरूरत थी। अमित मिश्रा स्ट्राइक पर थे, वे गेंद मिस करने के बाद नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ दौड़ने लगे, लेकिन उन्होंने पिच पर फील्डर के लिए बाधा उत्पन्न की जिस वजह से थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। मिश्रा खलील अहमद के थ्रो को रोकने के लिए विकेट के आगे आए थे।