वॉर्नर ने ट्वीट किया, इस सत्र में ही नहीं बल्कि पिछले साल भी सनराइजर्स परिवार से मिले समर्थन का आभार व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मुझे लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा लेकिन वापसी शानदार रही।
उन्होंने वॉर्नर के फोटो के साथ उन्हें टैग करते हुए लिखा, ‘सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं, हमें आपकी कमी खल रही है। आपके साथ एक बार फिर से खेलना शानदार रहा। आप जिस तरह मैदान पर मुझे माशाअल्लाह और इंशाअल्लाह बोलते थे, मुझे उसकी कमी खलेगी। विश्व कप में जल्द मुलाकात होगी।
सनराइजर्स के कोच टाम मूडी ने भी जज्बा और लचीलापन दिखाने के लिए वॉर्नर की तारीफ की। मूडी ने ट्वीट किया, ‘डेविड वॉर्नर के लिए एक और शानदार आईपीएल, हाल की घटनाओं से उबर कर शानदार जज्बा, लचीलापन और दृढ़ निश्चय दिखाता है कि इसके लिए सिर्फ कौशल काफी नहीं।’ सनराइजर्स का अगला अहम मुकाबला मुंबई इंडियन्स से 2 मई को वानखेड़े स्टेडियम में होगा।