फेसबुक पर ऐसे बहुतेरे पेज हैं जिनका नाम हैडिंडा पेस अकेडमी और डिंडा पेस अकेडमी 2.0, यह गेंदबाज अशोक डिंडा की ट्रोलिंग करने के लिए बनाया गया है।यही नहीं कोई भी गेंदबाज जब ज्यादा रन लुटाता है तो उसे अशोक डिंडा से जोड़ दिया जाता है। उमेश यादव , इशांत शर्मा, संदीप शर्मा और वरुण एरॉन न जाने कितने ही खराब गेंदबाजी प्रदर्शन को अशोक डिंडा से जोड़ा गया है।
यह वाक्या अशोक डिंडा को परेशान कर गया। 35 साल के गेंदबाज अशोक डिंडा ने इसके जवाब में सोशल मीडिया पर यह पोस्ट लिखी - मुझसे नफरत करने वालों को समझने की सहूलियत हो इसके लिए कुछ आंकड़े दे रहा हूं. अपने विचारों पर जरा गौर करो, ये सच्चाई नहीं हैं.” .