चेन्नई के कप्तान धोनी ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच में सात विकेट से जीत के बाद चेपक की पिच की आलोचना की थी। केकेआर के खिलाफ 20 रन देकर तीन विकेट लेने वाले चाहर ने मैच के बाद कहा, मुझे खुशी है कि मैंने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन निश्चित तौर पर हम बेहतर विकेट चाहते हैं।
उन्होंने कहा, कोई भी इस तरह का विकेट नहीं चाहता। ऐसा मिट्टी और गर्मी के कारण हो रहा है। यहां काफी गर्मी है। पिच क्यूरेटर हमें अच्छा विकेट देने के लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आखिर में आप इसमें कुछ नहीं कर सकते।