IPL: केएल राहुल के सामने हैदराबाद पस्त, पंजाब की 1 गेंद शेष रहते 6 विकेट से रोमांचक जीत

सोमवार, 8 अप्रैल 2019 (23:30 IST)
मोहाली। दिल की धड़कनों को बढ़ा देने वाले मैच में आज केएल राहुल के उपयोगी नाबाद 71 और मयंक अग्रवाल के 55 रनों की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने ताकतवर सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराकर आईपील में चौथी जीत दर्ज की और अंक तालिका में पांचवा स्थान पाया। पंजाब ने यह मैच 1 गेंद शेष रहते जीता। हैदराबाद ने 4 विकेट खोकर 150 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब ने जीत के लिए आवश्वक 151 रन 19.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर बना डाले। मैच के हाईलाइट्‍स...

पंजाब ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 151 रन बनाए
लोकेश राहुल 71 और सैम कर्रन 5 रन बनाकर नाबाद रहे
किंग्स इलेवन पंजाब 1 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीता
राहुल ने नबी के ओवर में 2 रन निकाले
2 गेंद पर पंजाब जीत से 2 रन दूर 
केएल राहुल ने जड़ा चौका और पंजाब को खुश किया 
पंजाब को 3 गेंदों में 6 रनों की जरूरत 
पंजाब को 6 गेंदों में 11 रनों की जरूरत 
 
किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 ओवर में 3 विकेट गंवाए
मनदीप सिंह को सिद्धार्थ कौल की गेंद पर दीपक हुड्‍डा ने लपका
पंजाब को जीत के लिए 6 गेंदों पर 11 रन की जरूरत 
लोकेश राहुल 65 रन पर नाबाद, नए बल्लेबाज कर्रन पहुंचे 
संदीप शर्मा ने एक ओवर में 2 सफलता पाई
संदीप ने पहले मयंक अग्रवाल को और फिर मिलर को पैवेलियन भेजा
संदीप की गेंद पर मिलर (1) दीपक हुड्‍डा के हाथों लपके गए
18 ओवर में पंजाब का स्कोर 135/3 
पंजाब को जीत के लिए 12 गेंदों में 16 रनों की दरकार
नए बल्लेबाज के रूप में मनदीप सिंह मैदान पर पहुंचे 
 
किंग्स इलेवन पंजाब का दूसरा विकेट गिरा..मयंक अग्रवाल आउट
छक्का लगाने के प्रयास में मयंक अग्रवाल ने विकेट खोया
संदीप शर्मा की गेंद पर मयंक का कैच विजय शंकर ने लपका
मयंक अग्रवाल ने इस आईपीएल में दूसरा शतक जड़ा और 55 रन बनाए
17.1 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 132/2 
पंजाब को जीत के लिए 17 गेंदों में केवल 19 रनों की आवश्यकता
केएल राहुल 60 रन पर नाबाद, नए बल्लेबाज डेविड मिलर मैदान पर 
 
भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर युसूफ पठान ने मयंक अग्रवाल का कैच टपकाया
मयंक अग्रवाल को 40 रन पर मिला जीवनदान
युसूफ ने यह कैच नहीं मैच टपकाया है 
16 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 119/1 
केएल राहुल 59 और मयंक अग्रवाल 43 रन पर नाबाद
पंजाब को 24 गेंदों पर 32 रनों की आवश्यकता 
 
15 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 111/1 
केएल राहुल 41 गेंदों में 54 और मयंक अग्रवाल 40 रन पर नाबाद
 
आईपीएल 12 में केएल राहुल का तीसरा अर्धशतक 
13 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 102/1 
केएल राहुल 34 गेंदों में 50 और मयंक अग्रवाल 35 रन पर नाबाद 
 
11 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 86/1
लोकेश राहुल 38 और मयंक अग्रवाल 32 रन पर नाबाद 
सिद्धार्थ कौल ने इस ओवर में कुल 17 रन लुटाए 
केएल यानी कमाल लाजवाब राहुल आज दर्शकों में छा गए 
 
9 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 62/1
लोकेश राहुल 21 और मयंक अग्रवाल 25 रन पर नाबाद 
पंजाब की पारी में अभी तक 5 चौके और 3 छक्के लगे हैं
 
7 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 43/1
लोकेश राहुल 11 और मयंक अग्रवाल 16 रन पर नाबाद 
 
5 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 30/1
लोकेश राहुल 8 और मयंक अग्रवाल 6 रन पर नाबाद 
 
पंजाब को सबसे बड़ा झटका, क्रिस गेल सस्ते में आउट..
राशिद खान ने अपनी स्पिन के जाल में सबसे बड़ी मछली फांसी
राशिद की गेंद पर क्रिस गेल (16) को दीपक हुड्‍डा ने लपका 
3.1 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 18/1
लोकेश राहुल 2 रन पर नाबाद, मयंक अग्रवाल को खाता खोलना है 
20 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाए 150 रन
किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए मिला 151 रनों का लक्ष्य
डेविड वॉर्नर 70 और दीपक हुड्‍डा 14 रन पर नाबाद रहे
वॉर्नर ने 62 गेंदों का सामना किया, 6 चौके और 1 छक्का लगाया
 
सनराइजर्स हैदराबाद ने चौथा विकेट गंवाया
मोहम्मद शमी की गेंद पर मनीष पांडे (19) आउट
19.1 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 135/4 
 
16 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 104/3 
डेविड वॉर्नर 51 और मनीष पांडे 6 रन बनाकर क्रीज पर 
 
14 ओवर का खेल हो चुका है और हैदराबाद का स्कोर 88/3 
डेविड वॉर्नर 43 गेंदों पर 40 और और मनीष पांडे 1 रन पर नाबाद 
 
सनराइजर्स हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा
कप्तान अश्विन ने मोहम्मद नबी को रन आउट कर दिया 
नबी ने 7 गेंदों पर 12 रन बनाए 
13.2 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 80/3 
 
12 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 69/2 
डेविड वॉर्नर 26 और मोहम्मद नबी 8 रन पर नाबाद
 
सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा...
विजय शंकर 27 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट
अश्विन की गेंद पर लोकेश राहुल ने शंकर का कैच लपका
10.4 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 56/2 
 
10 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 50/1 
डेविड वॉर्नर 20 और विजय शंकर 21 रन पर नाबाद
 
8 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 37/1 
डेविड वॉर्नर 16 और विजय शंकर 12 रन पर नाबाद
 
6 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 27/1 
डेविड वॉर्नर 9 और विजय शंकर 9 रन पर नाबाद 
 
4 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 18/1 
डेविड वॉर्नर 3 और विजय शंकर 6 रन पर नाबाद 
 
सनराइजर्स हैदराबाद को बहुत बड़ा झटका, बेयरस्टो आउट
दूसरे ही ओवर में जॉनी बेयरस्टो मात्र 1 रन पर पैवेलियन लौटे
मुजीब की गेंद पर अश्विन ने कैच लपकने में कोई चूक नहीं की 
1.4 ओवर में  सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 7/1 

इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 बदलाव किए
एंड्रयू ट्राय और मुरुगन की जगह मुजीब उर रहमान और अंकित राजपूत को मौका

सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले मैच की टीम में कोई बदलाव नहीं किया
आईपीएल के मौजूदा सीजन में पंजाब और हैदराबाद की पहली टक्‍कर
 
किंग्स इलेवन पंजाब और हैदराबाद के बीच बराबरी की टक्कर है
दोनों ही टीमों 5-5 मैच खेले हैं और 3-3 मैच जीते हैं  
मोहाली में हैदराबाद का दबदबा, उसने 5 में से 4 मैच जीते 
 
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम : भुवनेश्वर कुमार (कप्‍तान), डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो, विजय शंकर, युसूफ पठान, दीपक हुड्डा, मोहम्मद नबी, राशिद खान,सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा।
 
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, सरफराज खान, सैम कर्रन, मुजीब उर रहमान, अंकित राजपूत और मोहम्मद शमी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी