आईपीएल 12 में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स मैच के हाईलाइट्स
सोमवार, 1 अप्रैल 2019 (23:43 IST)
मोहाली। सैम कर्रन की शानदार हैट्रिक के बलबूते पर किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हरा दिया। पंजाब की आईपीएल में 4 मैचों में यह तीसरी जीत है। किंग्स इलेवन पंजाब ने अंतिम 17 गेंदों में 8 रन देकर दिल्ली कैपिटल्स के 7 बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया और यही इस मैच का टर्निंग पाइंट भी रहा। पंजाब और दिल्ली मैच के हाईलाइट्स...
दिल्ली कैपिटल्स का दसवां विकेट गिरा, संदीप लविछाने आउट
सैम कर्रन ने संदीप लविछाने (0) को बोल्ड आउट किया
19.2 ओवर मे दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 152/10
दिल्ली कैपिटल्स का नौवां विकेट गिरा, कगिसो रबाडा आउट
सैम कर्रन ने कगिसो रबाडा (0) को बोल्ड आउट किया
19.1 ओवर मे दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 152/9
दिल्ली कैपिटल्स का आठवां विकेट गिरा, हनुमा विहारी आउट
मोहम्मद शमी ने हनुमा विहारी (2) को बोल्ड आउट किया
18.3 ओवर मे दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 148/8
दिल्ली कैपिटल्स का सातवां विकेट गिरा, हर्षल पटेल आउट
सैम कर्रन ने हर्षल पटेल (0) को लोकेश राहुल के हाथों कैच आउट कराया
17.6 ओवर मे दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 148/7
दिल्ली कैपिटल्स का छठा विकेट गिरा, कॉलिन इनग्रम आउट
सैम कर्रन ने कॉलिन इनग्रम (38) को करुण नायर के हाथों कैच आउट कराया
17.4 ओवर मे दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 147/6
दिल्ली कैपिटल्स का पांचवां विकेट गिरा, क्रिस मॉरिस आउट
मोहम्मद शमी ने क्रिस मॉरिस (0) को रविचंद्र आश्विन के हाथों रन आउट कराया
16.5 ओवर मे दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 144/5
दिल्ली कैपिटल्स का चौथा विकेट गिरा, ऋषभ पंत आउट
मोहम्मद शमी ने ऋषभ पंत (39) को बोल्ड आउट किया
16.4 ओवर मे दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 144/4
16 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 137/3
कॉलिन इनग्रम 36 और ऋषभ पंत 33 रन बनाकर नाबाद
14 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 117/3
कॉलिन इनग्रम 27 और ऋषभ पंत 22 रन बनाकर नाबाद
12 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 98/3
कॉलिन इनग्रम 14 और ऋषभ पंत 16 रन बनाकर नाबाद
दिल्ली कैपिटल्स का तीसरा विकेट गिरा, शिखर धवन आउट
रविचंद्र अश्विन ने शिखर धवन (30) को LBW आउट किया
9.5 ओवर मे दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 82/3
8 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 67/2
ऋषभ पंत 2 और शिखर धवन 27 रन बनाकर नाबाद
दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा विकेट गिरा, श्रेयस अय्यर आउट
हार्डस विल्जोएन ने श्रेयस अय्यर (28) को बोल्ड आउट किया
7.2 ओवर मे दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 61/2
6 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 49/1
श्रेयस अय्यर 22 और शिखर धवन 22 रन बनाकर नाबाद
4 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 31/1
श्रेयस अय्यर 8 और शिखर धवन 17 रन बनाकर नाबाद
2 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 16/1
श्रेयस अय्यर 6 और शिखर धवन 8 रन बनाकर नाबाद
दिल्ली कैपिटल्स ने पहली ही गेंद पर विकेट गंवाया...
अश्विन की गेंद पर पृथ्वी शॉ को लोकेश राहुल ने लपका
1 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का खाता भी नहीं खुला
20 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 166/9
मनदीप सिंह 29 और मुजीब 0 पर नाबाद रहे
दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए मिला 167 रनों का लक्ष्य
क्रिस मॉरिस ने 30 रन देकर 3 विकेट झटके
किंग्स इलेवन पंजाब ने नौंवा विकेट गंवाया
मोहम्मद शमी को 0 पर रबाडा ने रन आउट कर दिया
19.4 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 156/9
किंग्स इलेवन पंजाब का आठवां विकेट गिरा
रबाडा ने मुरुगन अश्विन को आवेश खान के हाथों कैच करवाया
19.1 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 153/8
किंग्स इलेवन पंजाब का सातवां विकेट आउट..
क्रिस मॉरिस ने कप्तान अश्विन (3) के डंडे बिखेरे
18.5 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 152/7
18 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 148/6
मनदीप सिंह 14 और अश्विन 1 रन पर नाबाद
किंग्स इलेवन पंजाब का छठा विकेट गिरा
हार्डस विलजॉन को रबाडा ने क्रिस मॉरिस के हाथों झिलवाया
17.3 ओवर में पंजाब का स्कोर 146/6
किंग्स इलेवन पंजाब का पांचवां विकेट गिरा, डेविड मिलर आउट
क्रिस मॉरिस ने डेविड मिलर (43) को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट किया
16.2 ओवर मे किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 137/5
16 ओवर मे किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 136/4
डेविड मिलर 43 और मंदीप सिंह 5 रन बनाकर नाबाद
किंग्स इलेवन पंजाब का चौथा विकेट गिरा, सफराज खान आउट
संदीप लमिछाने ने सरफराज खान (39) को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट किया
13.5 ओवर मे किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 120/4
12 ओवर मे किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 105/3
डेविड मिलर 20 और सरफराज खान 37 रन बनाकर नाबाद
10 ओवर मे किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 86/3
डेविड मिलर 9 और सरफराज खान 29 रन बनाकर नाबाद
8 ओवर मे किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 65/3
डेविड मिलर 1 और सरफराज खान 18 रन बनाकर नाबाद
किंग्स इलेवन पंजाब का तीसरा विकेट गिरा, मयंक अग्रवाल आउट
हर्षल पटेल ने मयंक अग्रवाल (6) को शिखर धवन के हाथों रनआउट किया
7.1 ओवर मे किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 58/3
6 ओवर मे किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 54/2
मयंक अग्रवाल 4 और सरफराज खान 15 रन बनाकर नाबाद
किंग्स इलेवन पंजाब का दूसरा विकेट गिरा, सैम कर्रन आउट
संदीप लामिछाने ने सैम कर्रन (20) को lbw आउट किया
3.5 ओवर मे किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 36/2
किंग्स इलेवन पंजाब का पहला विकेट गिरा, लोकेश राहुल आउट
क्रिस मॉरिस ने लोकेश राहुल (15) को lbw आउट किया
1.5 ओवर मे किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 15/1
किंग्स इलेवन पंजाब से लोकेश राहुल और सैम कर्रन ने पारी की शुरुआत की
दिल्ली कैपिटल्स में अमित मिश्रा के स्थान पर आवेश खान शामिल
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने दो परिवर्तन किए
पंजाब ने क्रिस गेल और एंड्रयू टाई को आराम दिया
मुजीब उर रहमान और सैम कर्रन को अंतिम एकादश में जगह
2014 से मोहाली में अब तक हुए 14 मैचों में से 10 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते
अश्विन की टीम ने अब तक आईपीएल के मौजूदा सीजन में 3 मैच खेलते हुए 2 में मैच जीते
किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान और मुंबई को शिकस्त दी
दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक खेले 3 में सिर्फ 1 मैच हारा है
पंजाब इलेवन पंजाब की टीम : केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, सरफराज खान, मनदीप सिंह, हार्डस विलजॉन, सैम कर्रन, आर अश्विन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी और मुजीब उर रहमान।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कॉलिन इनग्राम, हनुमा विहारी, हर्षल पटेल, क्रिस मॉरिस, संदीप लामिछाने, कागिसो रबाडा और आवेश खान।