रॉयल्स की टीम अहम लम्हों पर विरोधी टीम पर शिकंजा कसने में नाकाम रही है। तीनों ही मैचों में टीम अच्छी स्थिति में थी, लेकिन इसका फायदा नहीं उठा सकी और किंग्स इलेवन पंजाब, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स तीनों के खिलाफ हार गई।
रविवार को चेन्नई में रॉयल्स ने सुपरकिंग्स का स्कोर 3 विकेट पर 27 रन कर दिया था, लेकिन विरोधी कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने 46 गेंद में नाबाद 75 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को मुश्किल से बाहर निकाल दिया और मेजबान टीम 8 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही। रॉयल्स के पास स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं, लेकिन टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही है।
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रॉयल्स के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को डेथ ओवरों में तेजी से रन बनाने दिए। रहाणे और जोस बटलर ने इसके जवाब में टीम को शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन इसके बावजूद टीम जीत दर्ज करने में नाकाम रही। संजू सैमसन ने आईपीएल 2019 का पहला शतक जड़ा। बटलर और रहाणे ने उम्दा पारियां खेली हैं जबकि सुपरकिंग्स के खिलाफ राहुल त्रिपाठी 39 रन की पारी के दौरान अच्छी लय में दिखे, लेकिन स्मिथ और स्टोक्स उमीद पर खरे नहीं उतरे हैं।
मेहमान टीम के पास निश्चित तौर पर ऐसे खिलाड़ी मौजूदा हैं, जो रायल्स को पछाड़ सकते हैं। टीम के पास कप्तान कोहली के अलावा एबी डी'विलियर्स, पार्थिव पटेल, मोईन अली और शिमरोन हेटमायर जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं लेकिन इसके बावजूद तीन में से दो मैचों में उसका बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह विफल रहा। दोनों टीमों को जयपुर की गर्मी से भी निपटना होगा, जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है। मैच रात 8 बजे शुरू होगा।