पंजाब ने मुंबई को 8 विकेट से हराया, आईपीएल में ‍300 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने क्रिस गेल

शनिवार, 30 मार्च 2019 (21:26 IST)
पंजाब ने मुंबई को 8 विकेट से हराया, आईपीएल में ‍300 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने क्रिस गेल
मोहाली। विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए प्रयासरत ओपनर लोकेश राहुल की नाबाद 71 की शानदार पारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल-12 के मुकाबले में शनिवार को 8 विकेट से पीट दिया। इसी के साथ आईपीएल में ‍300 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने क्रिस गेल।
 
 
मुंबई ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए जबकि पंजाब ने 18.4 ओवर में 2 विकेट पर 177 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। राहुल ने 57 गेंदों पर 6 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 71 रन की मैच विजयी पारी खेली। पंजाब की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि मुंबई की इतने ही मैचों में यह दूसरी हार है।
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनरों लोकेश राहुल और क्रिस गेल ने पंजाब को 7.2 ओवर में 53 रन की जोरदार शुरुआत दी। गेल ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 24 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के उड़ाते हुए 40 रन ठोक डाले।
 
राहुल ने दूसरे विकेट के लिए मयंक अग्रवाल के साथ 64 रन की साझेदारी की। मयंक ने 21 गेंदों पर 43 रन में 4 चौके और 2 छक्के लगाए। राहुल ने फिर डेविड मिलर के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। मिलर ने 10 गेंदों पर नाबाद 15 रन बनाए।
 
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने ओपनर क्विंटन डी कॉक के शानदार 60 रन की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए। डी कॉक ने 39 गेंदों पर 60 रन की पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। कप्तान रोहित शर्मा ने मात्र 18 गेंदों में 5 चौकों के सहारे 32 रन बनाए। रोहित और डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 60 रन की साझेदारी की।
 
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 19 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के के सहारे 31 रन ठोके। सूर्यकुमार यादव ने 11, युवराजसिंह ने 18 और क्रुणाल पांड्या ने 10 रन बनाए। पंजाब की तरफ से मोहम्मद शमी, हार्डस विलजोएन और मुरुगन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी