इससे पहले मुंबई इंडियंस ने ओपनर क्विंटन डी कॉक के शानदार 60 रन की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए। डी कॉक ने 39 गेंदों पर 60 रन की पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। कप्तान रोहित शर्मा ने मात्र 18 गेंदों में 5 चौकों के सहारे 32 रन बनाए। रोहित और डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 60 रन की साझेदारी की।
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 19 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के के सहारे 31 रन ठोके। सूर्यकुमार यादव ने 11, युवराजसिंह ने 18 और क्रुणाल पांड्या ने 10 रन बनाए। पंजाब की तरफ से मोहम्मद शमी, हार्डस विलजोएन और मुरुगन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए। (वार्ता)