आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स मैच के हाईलाइट्‍स

गुरुवार, 11 अप्रैल 2019 (22:20 IST)
जयपुर। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तान में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराकर आईपीएल में 100वीं जीत दर्ज की। चेन्नई ने यह मैच आखिरी गेंद पर मिचेल सैंटनर के छक्के से जीता। इस रोमांचकारी मैच में धोनी ने 58 और अंबाती रायुडू ने 57 रन की पारी खेली। आईपीएल के इस 25वें मैच में राजस्थान ने 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई ने 6 विकेट खोकर 155 रन बना डाले। मैच के हाईलाइट्‍स...  


चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराया 
चेन्नई का छठा विकेट गिरा, धोनी आउट
बेन स्टोक्स ने एमएस धोनी (58) को बोल्ड किया 
19.3 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 144/6 

चेन्नई को जीत के लिए 5 गेंद पर 10 रन 
चेन्नई को जीत के लिए 6 गेंद पर 18 रन 

18 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 122/5 
रवींद्र जडेजा 2 और एमएस धोनी 46 रन बनाकर नाबाद 

चेन्नई का पांचवां विकेट गिरा, अंबाती रायुडू आउट 
बेन स्टोक्स ने अंबाती रायुडू (57) को श्रेयस गोपाल के हाथों कैच आउट किया 
17.4 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 119/5 

16 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 106/4
अंबाती रायुडू 55 और एमएस धोनी 37 रन बनाकर नाबाद 

14 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 88/4
अंबाती रायुडू 42 और एमएस धोनी 32 रन बनाकर नाबाद 

12 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 68/4
अंबाती रायुडू 33 और एमएस धोनी 22 रन बनाकर नाबाद 

10 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 50/4
अंबाती रायुडू 24 और एमएस धोनी 13 रन बनाकर नाबाद 

8 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 32/4
अंबाती रायुडू 16 और एमएस धोनी 4 रन बनाकर नाबाद 

चेन्नई का चौथा विकेट गिरा, केदार जाधव आउट
जोफ्रा आर्चर ने केदार जाधव (1) को बने स्टोक्स के हाथों कैच आउट किया 
5.5 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 24/4 

चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा, फाफ डु प्लेसिस आउट
जयदेव उनादकट ने फाफ डु प्लेसिस (7) को राहुल के हाथों कैच आउट किया 
4 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 15/3 

2 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 5/2
अंबाती रायडू 0 और फाफ डु प्लेसिस 1 रन बनाकर नाबाद 

चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा विकेट‍ गिरा
चेन्नई की टीम पर संकट के बादल गहराए 
सुरेश रैना 4 रन पर आर्चर द्वारा रन आउट 
1.5 ओवर में चेन्नई का स्कोर 5/2 
चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका
शेन वॉटसन को धवल कुलकर्णी ने बोल्ड किया
वॉटसन को खाता खोलने का मौका भी नहीं मिला
इस सीजन में वॉटसन बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं 
0.4 ओवर में चेन्नई का स्कोर 0/1 
 
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 152 रनों का लक्ष्य दिया

20 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 151/7
श्रेयस गोपाल 19 और जोफ्रा आर्चर 13 रन बनाकर नाबाद 

राजस्थान का सातवां विकेट गिरा, बेन स्टोक्स आउट
दीपक चाहर ने बेन स्टोक्स (28) को बोल्ड किया
18.2 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 126/7 

18 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 125/6
बेन स्टोक्स 28 और जोफ्रा आर्चर 6 रन बनाकर नाबाद 

16 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 113/6
बेन स्टोक्स 20 और जोफ्रा आर्चर 2 रन बनाकर नाबाद 

राजस्थान का छठा विकेट गिरा, रेयान पराग आउट
शार्दुल ठाकुर ने रेयान पराग (16) को एमएस धोनी के हाथों कैच आउट किया
15 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 103/6 

रवींद्र जडेजा ने आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे किए

14 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 98/5 
बेन स्टोक्स 9 और रेयान पराग 15 रन बनाकर नाबाद 

12 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 85/5 
बेन स्टोक्स 7 और रेयान पराग 4 रन बनाकर नाबाद 

राजस्थान का पांचवां विकेट गिरा, स्टीव स्मिथ आउट
रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ (15) को अंबाती रायुडू के हाथों कैच आउट किया
10.5 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 78/5 

राजस्थान का चौथा विकेट गिरा, राहुल त्रिपाठी आउट
रवींद्र जडेजा ने राहुल त्रिपाठी (10) को कैदार जाधव के हाथों कैच आउट किया
8.5 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 69/4 

8 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 64/3 
राहुल त्रिपाठी 6 और स्टीव स्मिथ 9 रन बनाकर नाबाद 

6 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 54/3 
राहुल त्रिपाठी 0 और स्टीव स्मिथ 5 रन बनाकर नाबाद 

राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा, संजू सैमसन आउट
मिचेल सैंटनर ने संजू सैमसन (6) को शौरी के हाथों कैच आउट किया
5.2 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 53/3 

4 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 48/2 
संजू सैमसन 5 और स्टीव स्मिथ 0 पर नाबाद 

राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा, बटलर आउट
शार्दुल ठाकुर ने जॉस बटलर (23) को अंबाती रायडू के हाथों कैच आउट किया
3.4 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 47/2 

राजस्थान का पहला विकेट गिरा, रहाणे आउट
दीपक चाहर ने अजिंक्य रहाणे (14) को LBW आउट किया
2.5 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 31/1 

2 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 25/0
अजिंक्य रहाणे 9 और जॉस बटलर 10 रन बनाकर नाबाद

राजस्थान की पारी की शुरुआत रहाणे और बटलर ने की
चेन्नई की गेंदबाजी का पहला ओवर दीपक चाहर ने डाला
 
चेन्नई ने अपनी पिछली टीम में दो बदलाव किए 
हरभजन और स्कॉट कुगलेन को आराम दिया गया
शार्दुल ठाकुर और मिचेल सैंटनर प्लेइंग इलेवन में 
 
राजस्थान ने भी अपनी टीम में तीन बदलाव किए 
संजू सैमसन, जयदेव उनादकट, रेया पराग टीम में शामिल 
 
राजस्थान की कोशिश होगी कि वह बदला ले
राजस्थान को चेन्नई ने अपने घर में हराया था
 
धोनी की कप्तानी में चेन्नई विजय रथ पर सवार 
चेन्नई अंक तालिका में 10 अंकों के साथ शीर्ष पर 
 
चेन्नई ने 6 मैचों में से 5 मैच जीते हैं 
चेन्नई ने पिछले मैच में कोलकाता को 7 विकेट से हराया था 
 
राजस्थान ने अब तक खेले 5 मैचों में केवल 1 मैच ही जीता 
राजस्थान रॉयल्स 2 अंक के साथ सातवें स्थान पर है
 
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स 2008 में चैम्पियन बनी थी 
धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार आईपीएल जीता है 
मुंबई इंडियन्स की टीम भी तीन बार आईपीएल जीत चुकी है 
 
राजस्थान रॉयल्स की टीम :  अजिंक्य रहाणे (कप्तान), संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, धवल कुलकर्णी, रेयान पराग और जयदेव उनादकट।
 
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, फाफ डु प्लेसिस, मिचेल सैंटनर और शार्दुल ठाकुर।
चित्र सौजन्य : बीसीसीआई 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी