IPL-12 : राजस्थान की निगाहें रहेंगी चेन्नई के खिलाफ उलटफेर पर

बुधवार, 10 अप्रैल 2019 (15:46 IST)
जयपुर। परेशानियों से जूझ रही राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने प्रदर्शन को सुधारने के लिए बेताब है और ऐसा करने के लिए उसकी कोशिश गुरुवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मुकाबले में बेहतरीन फार्म में चल रही चेन्नई सुपरकिंग्स को हराने की होगी।

राजस्थान की टीम इस समय पांच मैचों में महज एक जीत से आठ टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर है। उसे एकमात्र जीत निचले स्थान पर चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ यहां सवाई मान सिंह स्टेडियम में मिली थी और अब उसकी निगाहें घरेलू मैदान का फायदा उठाकर गत चैंपियन चेन्नई को हराकर उलटफेर करने पर लगी होंगी।

वहीं चेन्नई की टीम ने पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स पर सात विकेट से शानदार जीत हासिल की और वह आत्मविश्वास से लबरेज है। टीम छह मैचों में से पांच में जीत हासिल कर तालिका में शीर्ष पर काबिज है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के पास किसी भी मैदान पर और हर तरह की परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन करने के लिए संतुलित टीम मौजूद है।

राजस्थान हालांकि लय हासिल करने में अब तक जूझ रही है। पिछले मैच में हारने के बाद से वह मुश्किल स्थिति में है और प्लेऑफ की उम्मीद जीवंत रखने के लिए उसे अपने बचे हुए सभी मैचों में फतह हासिल करनी होगी। टीम अपने पिछले मैचों में मिले मौकों को हासिल करने में विफल रही है और पिछले मैच में उसे घरेलू मैदान में कोलकाता नाइटराइडर्स ने धो दिया था।

इस आईपीएल में पहला शतक जड़ने वाले संजू सैमसन अभी तक चोट से उबर नहीं सके हैं और सत्र की चमकदार शुरुआत के बाद जोस बटलर भी पिछली दो पारियों में विफल रहे हैं। हालांकि राजस्थान के लिए सकारात्मक चीज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ का फार्म में लौटना है, जिन्होंने बेंगलोर के खिलाफ 38 रन बनाने के बाद केकेआर के खिलाफ नाबाद 73 रन की पारी खेली, जिससे टीम 139 रन का स्कोर बना सकी।

कप्तान अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी और बेन स्टोक्स बल्ले से अच्छा खेल नहीं दिखा सके हैं। इसके अलावा मुश्किल स्थिति से उबरने के लिए उनके पास इतनी गहराई और बेंच स्ट्रेंथ नहीं है। उसकी गेंदबाजी में भी इतना पैनापन नहीं है और फार्म में चल रही चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट और धवल कुलकर्णी जैसे खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

हालांकि कप्तान रहाणे को लगता है कि टीम को अभी इतना चिंतित होने की जरूरत नहीं है। इसके विपरीत चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आत्मविश्वास से भरी है, जिसने सत्र के शुरू में राजस्थान को पराजित किया था जब धोनी ने नाबाद 75 रन की पारी खेलकर टीम को आठ रन से जीत दिलाई थी। शीर्ष में शेन वाटसन और फाफ डु प्लेसिस की मौजूदगी से बल्लेबाजी मजबूत दिखती है जबकि मध्यक्रम में सुरेश रैना, अम्बाती रायुडू, केदार जाधव और धोनी शामिल हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी