शिखर ने टीम में कुछ बदलाव की संभावना को लेकर मंगलवार को कहा, हम पिछले मुकाबलों जैसा ही खेलेंगे क्योंकि हमें उसी तरह से सफलता मिली हैं। हम प्लेऑफ में पहुंच गए है तो इसका मतलब यह नहीं कि हमें कुछ बदलने की जरुरत हैं। चेन्नई के खिलाफ मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि जीतने वाली टीम को क्वालीफायर 1 में स्थान मिल सकता है। हम कुछ बदलाव नहीं करेंगे और मैच को जीतने पर ध्यान देंगे।
बाएं हाथ के बल्लेबाज की सीजन के शुरुआत में धीमी गति से रन बनाने के लिए काफी आलोचना हुई थी लेकिन शिखर ने शानदार वापसी की। उन्होंने कहा, मुझे पता था कि मैं गलत तरीके से बल्लेबाजी कर रहा था लेकिन अब शॉट्स को लेकर संशय नहीं है और मैं जहां शॉट को मारना चाहता हूं वहां मार रहा हूं।