बाएं हाथ के बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया लौटने से पहले कहा, मैं न केवल इस सत्र के लिए बल्कि पिछले सत्र के लिए भी सनराइजर्स हैदराबाद परिवार के समर्थन के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। पिछले वर्ष नहीं खेल सकने के कारण मैं इस साल का लंबे समय से इंतजार कर रहा था और खिलाड़ियों के साथ जुड़ना शानदार एहसास था।
वॉर्नर ने अपने भावुक संदेश में कहा, टीम के मालिक, सपोर्ट स्टाफ, खिलाड़ी, सोशल मिडिया टीम और समर्थकों का मेरा स्वागत करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मैंने यहां आने का खूब आनंद लिया। खिलाड़ियों को शेष टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं।
गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर पिछले वर्ष गेंद के साथ छेड़खानी के चलते एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था। सजा के चलते उन्हें आईपीएल के 2018 सीजन में भी नहीं खिलाया गया था लेकिन इस वर्ष में प्रतिबंध हटने के बाद वॉर्नर ने मौजूदा सत्र में भाग लिया और पूरे सीजन में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 12 मैचों में 692 रन जड़े।