IPL 2019 : मुंबई के गेंदबाजों के सामने चुनौती बेयरस्टो के बल्ले पर अंकुश लगाने की

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019 (15:05 IST)
हैदराबाद। खराब शुरुआत के बाद जीत की राह पर लौटी मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को होने वाले आईपीएल मैच में जॉनी बेयरस्टो अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की जीत का सिलसिला कायम रखना चाहेंगे।
 
लगातार 3 जीत के बाद अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज सनराइजर्स 6ठे स्थान पर पहुंची मुंबई को कोई मौका नहीं देना चाहेंगे। मुंबई ने 4 मैचों में से 2 जीते और 2 हारे हैं। पिछले मैच में हालांकि मुंबई ने 3 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी, जो 4 मैचों में उसकी पहली हार थी।
 
इसके विपरीत कोलकाता नाइट राइडर्स से पहला मैच हारने वाली सनराइजर्स ने राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स को हराया। दिल्ली के खिलाफ सनराइजर्स के कप्तान केन विलियम्सन चोट के कारण नहीं खेले लेकिन उसका कोई असर नहीं दिखाई दिया। भुवनेश्वर कुमार ने मोर्चे से अगुवाई की और उन्होंने, मोहम्मद नबी और सिद्धार्थ कौल ने 2-2 विकेट लेकर दिल्ली को 8 विकेट पर 129 रन पर रोका।
 
सलामी बल्लेबाज बेयरस्टो (48) ने एक बार फिर बल्ले के जौहर दिखाते हुए टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई। उनसे और ऑस्ट्रेलिया के वॉर्नर से एक बार फिर उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद होगी। दोनों 4 में से 3 मैचों में शतकीय साझेदारियां कर चुके हैं।
केकेआर के खिलाफ पहले मैच में 118 रनों की साझेदारी करने के बाद वॉर्नर और बेयरस्टो ने रॉयल्स के खिलाफ 110 और बेंगलोर के खिलाफ 185 रन जोड़े। गेंदबाजों में अफगानिस्तान के नबी और रशीद खान के साथ भुवनेश्वर भी इस प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे, क्योंकि मुंबई के पास रोहित शर्मा, युवराज सिंह, सूर्यकुमार यादव, क्विंटोन डिकॉक, कीरोन पोलार्ड और पंड्या भाइयों जैसे बल्लेबाज हैं।
 
चेन्नई के खिलाफ सूर्यकुमार ने 59 और कृणाल पंड्या ने 42 रन बनाकर टीम को 170 रनों तक पहुंचाया और चेन्नई टीम 8 विकेट पर 133 रन ही बना सकी। सनराइजर्स के खिलाफ मुंबई के बल्लेबाज अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करना चाहेंगे। गेंदबाजी में टीम श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और हार्दिक पंड्या पर काफी हद तक निर्भर है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी