केकेआर की लगातार 6ठी हार, केकेआर के लगातार हारने के 5 कारण

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019 (11:41 IST)
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने अंतिम ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से हरा दिया। यह आईपीएल में इस टीम की लगातार 6ठी हार है। एक समय मैच में केकेआर की स्थिति बेहद मजबूत नजर आ रही थी लेकिन राजस्थान के युवा बल्लेबाज रेयान पराग ने कोलकाता की टीम को हार की ओर धकेल दिया। आइए जानते हैं केकेआर की लगातार हार के 5 कारण... 
 
सही प्लेइंग 11 का सिलेक्शन नहीं कर पाना : केकेआर की टीम इस मैच में भी सही प्लेइंग इलेवन का चयन नहीं कर पाई। टीम के पास कई मजबूत खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें खेलने का मौका ही नहीं मिल पा रहा है। अगर टीम में कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया जाता तो मैच का परिणाम बदल सकता था। 
 
1-2 खिलाड़ियों पर ही टीम की निर्भरता : इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम केवल 1-2 खिलाड़ियों पर ही निर्भर नजर आ रही है। इस मैच में भी केवल दिनेश कार्तिक ही बड़ी और धमाकेदार पारी खेलने में सफल रहे। गेंदबाजी में पीयूष चावला और सुनील नारायण ही कुछ हद तक प्रभाव छोड़ सके। 
 
बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव : कोलकाता के पास रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, क्रिस लिन, दिनेश कार्तिक जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के प्रदर्शन में स्थिरता का अभाव स्पष्ट दिखाई दे रहा है। इस वजह से भी टीम उस मजबूती से किला नहीं लड़ा पा रही है जिसके लिए वह जानी जाती है। 
 
गेंदबाजी डिपार्टमेंट भी फेल : बल्लेबाजों की तरह ही टीम का गेंदबाजी विभाग भी बिखरा बिखरा सा नजर आ रहा है। कभी तेज गेंदबाजों की जमकर पिटाई हो रही है तो कभी स्पिन गेंदबाज चल पा रहे हैं।
 
टीम में जोश और जज्बे की कमी : लगातार हार की वजह से खिलाड़ियों के जोश और जज्बे की कमी स्पष्ट दिखाई दे रही है। उनकी बॉडी लैंगवेज भी उस तरह की नहीं है जैसी होनी चाहिए।  
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी