इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, कृणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकमार यादव और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकाक जैसे खिलाड़ी भी मुंबई इंडियन्स के पास हैं, जो अपने दिन मैच जिताने में सक्षम है।
रविवार को यहां होने वाले फाइनल से पूर्व श्रीलंका के पूर्व कप्तान जयवर्धने ने कहा, ‘इस बारे (कई मैच विजेता होने) में हमने सत्र की शुरुआत में बात की थी। इससे मुख्य खिलाड़ियों के ऊपर से दबाव भी कम होता है। अब आपकी टीम में सात से आठ ऐेसे खिलाड़ी होते हें जो आपके लिए छोटे लम्हें जीत सकते हैं तो इसेस मै जीतने का मौका बनता है।’
कड़े चयन फैसलों पर जयवर्धने ने कहा, हमने सत्र की शुरुआत मयंक के साथ की लेकिन सभी ने सोचा कि राहुल बेहतर गेंदबाजी कर रहा है और हमने यह विकल्प चुना। इसी तरह लसिथ पिछले साल चोटिल थे, इस साल हमें लगा कि वह फार्म में लौट आए हैं और अंतिम ओवरों में बुमराह का अच्छा साथ निभा सकते हैं।