मुंबई। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल के पहले क्वालीफायर में जगह बनाने के बाद कहा कि उनकी टीम के लिए टूर्नामेंट का आखिरी चरण काफी मायने रखता है और उन्होंने धीमी शुरुआत के बाद मजबूत वापसी की आदत डाल ली है। मुंबई ने आखिरी लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया।
केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि उनकी टीम पावरप्ले के बाद लय नहीं पकड़ सकी। उन्होंने कहा कि जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे, तब विकेट स्ट्रोक्स खेलने के लिए आसान नहीं था। मुंबई के गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया। दूसरी पारी में ओस से बल्लेबाजी आसान हो गई लेकिन यह कोई बहाना नहीं है।