बेनस्टोक्स आखिरी ओवर में 18 रन डिफेंड कर रहे थे। उन्होंने रवीन्द्र जडेजा को एक यॉर्कर लेंग्थ की गेंद डाली लेकिन जडेजा ने दूसरे छोर पर खड़े धोनी जैसा हैलीकॉप्टर शॉट खेल डाला। इस प्रयास में वह गिर भी गए। धोनी रन लेने के लिए उनके पास आ चुके थए लेकिन गेंद सीमा पार जा चुकी थी। धोनी काफी मुस्कुराए और जडेजा को उठा लिया । दिलचस्प बात यह है कि गेंदबाज बेन स्टोक्स भी गिर चुके थे । इस घटना पर ट्विटर पर कई मजेदार ट्वीटस आए।