IPL 2019 : गिल के लिए बल्लेबाजी क्रम मसला नहीं

सोमवार, 29 अप्रैल 2019 (16:58 IST)
कोलकाता। शुभमान गिल ने आईपीएल के इस सत्र में अपने दोनों अर्द्धशतक सलामी बल्लेबाज के रूप में लगाए हैं। लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने बल्लेबाजी क्रम में उनके स्थान बदलते रहने के कोलकाता नाइटराइडर्स के फैसले का बचाव किया और कहा कि वे किसी भी स्थान पर खेलने से खुश हैं।
 
इस सत्र में केवल तीसरी बार पारी का आगाज करते हुए 19 वर्षीय गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार को 76 रन बनाए, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है। उनसे मिली शानदार शुरुआत से केकेआर 2 विकेट पर 232 रन बनाने में सफल रहा।
 
इस साल के शुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की तरफ से वनडे में तीसरे नंबर के बल्लेबाज के रूप में पदार्पण करने वाले गिल को आईपीएल में विभिन्न स्थानों पर आजमाया गया जिनमें नंबर 7 भी शामिल है।
 
गिल ने केकेआर की 34 रन से जीत के बाद कहा कि क्रिस लिन और सुनील नारायण (सलामी बल्लेबाज के रूप में) अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। नारायण अच्छी शुरुआत दे रहा है। इसलिए खुशी है कि मुझे मौका मिला और मैंने उसका पूरा फायदा उठाया।
 
उन्होंने कहा कि यह इस आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है विशेषकर तब जबकि हमने लगातार 6 मैच गंवाए थे। हमने विभिन्न मैच परिस्थितियों में अलग-अलग तरह से अभ्यास किया था। यह रणनीति बनाने और मैदान पर उस पर अमल करने से जुड़ा मसला है।
 
गिल से पूछा गया कि क्या आईपीएल की सफलता से उन्हें आगे बेहतर मौके मिलने की उम्मीद है? पंजाब के इस बल्लेबाज ने कहा कि मैं अभी इतने आगे की नहीं सोच रहा हूं। यह अच्छा प्रदर्शन है और जो भी मौका मिले उसका फायदा उठाने से जुड़ा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी