कोहली ने मैच के बाद कहा, इतने कम अंतर से मैच जीतकर अच्छा लग रहा है। हम मामूली अंतर से हारे भी है। एमएस ने वही किया जिसमें वह माहिर है। हम सभी को डरा दिया था। आखिरी गेंद तक मुझे लगा नहीं था कि हम जीतेंगे। इतने जज्बात उमड़ रहे थे।
कोहली ने युवा नवदीप सैनी की भी तारीफ की जो वनडे विश्व कप के लिए पांच स्टैंडबाय में से है। उन्होंने कहा, चेन्नई जैसी टीम के खिलाफ उसने उम्दा प्रदर्शन किया। हमने 19वें ओवर तक अच्छी गेंदबाजी की थी। सैनी का यह पहला सत्र है और उसका प्रदर्शन काबिले तारीफ है।