अगर सिर्फ यह देखा जाए कि सिर्फ स्पोर्ट्स चैनल में कौन बाजी मार रहा है तो बिना शक के इस ही अंक के साथ स्टार स्पोर्ट्स हिंदी शीर्ष पर काबिज है। दूसरे और तीसरे स्थान पर स्टार स्पोर्ट्स तेलुगू और तमिल क्रमश 202313 और 181283 हजार इम्प्रेशन के साथ मौजूद हैं। यह डाटा भी 26 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक का है।
दूसरे स्थान पर मुंबई और पंजाब के बीच खेला गया मैच है जिसे 22797 हजार इम्प्रेशन मिले हैं। तीसरे स्थान पर हैदराबाद और चेन्नई के बीच खेला गया मैच है जिसे 22082 हजार इम्प्रेशन मिले हैं। चौथे स्थान पर पंजाब और राजस्थान के बीच खेला गया मैच है जिसे 21693 हजार इम्प्रेशन मिले हैं। पांचवे स्थान पर है हैदराबाद और दिल्ली के बीच खेला गया मैच जिसे 19246 हजार इम्प्रेशन मिले हैं।