बाद हैदराबादी बिरयानी...शारजाह में इस बिरयानी ने पंजाब के 'राजमा चावल' को आईपीएल (IPL-13) मुकाबले में फेल किया, उसके कारण कप्तान केएल राहुल का हाजमा जरूर खराब हुआ होगा। टी20 जैसे मसाला क्रिकेट के तमाशे में 69 रनों की हार बहुत बड़ी मानी जाती है और ऐसी कड़वी हार का घूंट किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हाथों पीना पड़ा।
वापसी के दरवाजे लगभग बंद : जिस प्रकार से आईपीएल के मुकाबले यूएई में खेले जा रहे हैं, वहां पर 202 रनों का लक्ष्य अर्जित करना किंग्स इलेवन के बल्लेबाजों के लिए कोई चांद से तारे तोड़कर लाने जैसा नहीं था। लेकिन पंजाबी शेर 132 रनों पर ढेर हो गए, वो भी 16.5 ओवर के खेल में। इस हार के कारण पंजाब की आईपीएल में वापसी के सभी दरवाजे बंद जैसे ही हो गए हैं। इस वक्त वह 8 टीमों में आखिरी पायदान पर है।
अफगानी खान का जादुई प्रदर्शन : अफगानिस्तानी स्पिनर राशिद खान ने भुवनेश्वर कुमार की कमी खलने नहीं दी और 4 ओवर में 12 रन की कीमत पर 3 विकेट झटक कर वॉर्नर को खुश कर दिया। सैयद खलील अहमद और टी नटराजन ने भी दूसरे छोर से 2-2 विकेट झटककर हैदराबाद को न केवल मौका जश्न मनाने का दिया, बल्कि अंक तालिका में भी उसे छठे से सीधे तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया।