राजस्थान रॉयल्स से जुड़े एक सूत्र ने बताया, हां स्टोक्स टीम से जुड़ेंगे। वह रविवार को यूएई पहुंच रहे हैं और पृथकवास पूरा करने के बाद टीम के खिलाड़ियों से मिलेंगे।फ्रेंचाइजी ने स्टोक्स की तस्वीर साझा की जिसमें वह यूएई के लिए निकल गए हैं। इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने इससे पहले इंस्टाग्राम पर परिवार के साथ तस्वीर साझा कर के लिखा 'अलविदा कहना कभी आसान नहीं रहता है।
स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। इंग्लैंड को 2019 में एकदिवसीय विश्व कप चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले इस खिलाड़ी को 67 टेस्ट, 95 एकदिवसीय और 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय का अनुभव है।(भाषा)