IPL-13 : सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स मैच के हाईलाइट्‍स

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020 (23:44 IST)
दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) के 14वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ 7 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। हैदराबाद की इस आईपीएल में यह दूसरी जीत है जबकि चेन्नई की तीसरी हार। महेंद्र सिंह धोनी के नाबाद 47 रन भी चेन्नई को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
 
हैदराबाद ने चेन्नई को 7 रन से हराया : अंतिम ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 6 गेंदों में 28 रनों की जरूरत थी। अपना दूसरा आईपीएल मैच खेल रहे अब्दुल समद ने पहली गेंद वाइड फेंकी जिस पर 4 रन चले गए। अब चेन्नई को 6 गेंद पर 23 रन चाहिए थे लेकिन गर्मी की वजह धोनी थक गए थे और वे मैच को 4 गेंद पर 17, 3 गेंद पर 16, 2 गेंद पर 15, 1 गेंद पर 14 रन तक ले गए। अंतिम गेंद पर कुरेन ने छक्का लगाया, लेकिन यह काफी नहीं था। चेन्नई 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 157 रन ही बना सका। धोनी 36 गेंद पर 47 और कुरेन 45 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे। 
 
8 गेंद में चेन्नई को चाहिए 35 रन, धोनी 32 और कुरेन 8 रन पर नाबाद। दुबई की गर्मी से धोनी परेशान। लेना पड़ रहा है ब्रेक। 18.4 ओवर में चेन्नई का स्कोर 130/5। 

रवींद्र जडेजा आउट, चेन्नई मुश्किल में : रवींद्र जड़ेजा 35 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए हैं। 17.4 ओवर में स्कोर 120/5। धोनी 24 और सेम कुरेन 5 रन पर नाबाद। 
 
17 ओवर में चेन्नई का स्कोर 102/4 : 17 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट खोकर 102 रन ही बनाए हैं। चेन्नई को जीत के लिए 18 गेंदों में 63 रनों की जरूरत है। धोनी 24 और रवींद्र जडेजा 38 रन बनाकर नाबाद हैं। 
 
धोनी पर पूरा दारोमदार : 15 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट खोकर 79 रन बनाए हैं। जीत के लिए अभी उसे 36 गेंदों में 86 रनों की दरकार है। मैदान पर धोनी मौजूद हैं। धोनी 22 गेंदों पर 17 और रवींद्र जडेजा 24 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद हैं।

हैदराबाद के गेंदबाजों ने चेन्नई को मुश्किल में डाला : हैदराबाद के गेंदबाजों ने 10 ओवर के भीतर ही चेन्नई के टॉप ऑर्डर के 4 बल्लेबाजों (फाफ डू प्लेसिस 22, शेन वॉटसन 1, अंबाती रायुडू 8, केदार जाधव 3) के विकेट लेकर मुश्किल में डाल दिया है। 10 ओवर में चेन्नई ने 44 रन ही बनाए हैं। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 4 और रवींद्र जडेजा 2 रन पर नाबाद हैं।

चेन्नई को जीत के लिए मिला 165 रनों का लक्ष्य : सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य दिया है। हैदराबाद ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए। प्रियम गर्ग 26 गेंदों पर 6 चौको व 1 छक्के की सहायता से 51 रन पर नाबाद रहे। हैदराबाद ने पांचवा विकेट अभिषेक शर्मा (31) का खोया। चेन्नई के लिए दीपक चाहर ने 31 रन देकर 2 विकेट लिए।

15 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 100/4 : 15 ओवर का खेल पूरा हुआ और हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट खोकर 100 रन। फिलहाल अभिषेक शर्मा 23 और प्रियम गर्ग 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं। चेन्नई के गेंदबाजों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हुए मैच पर अपना शिकंजा कसा हुआ है।

हैदराबाद सदमें में, वॉर्नर और विलियम्सन आउट : इस वक्त हैदराबाद की टीम का डक आउट सदमे में बैठा है क्योंकि उसके 2 धुरंधर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और केन विलियम्सन आउट हो चुके हैं। वॉर्नर (28) को पीयूष चावला ने आउट किया तो विलियम्सन (9) रन पर आउट हो गए। 12.4 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 77/4। प्रियम गर्ग 2 और अभिषेक शर्मा 6 रन पर नाबाद।

हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा : शार्दुल ठाकुर ने हैदराबाद को दूसरा झटका तब दिया, जब उन्होंने मनीष पांडे (29) को कुरेन के हाथों कैच करवाया। हैदराबाद का दूसरा विकेट 7.1 ओवर में 47 रन पर गिरा। 8 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट खोकर 52 रन। वॉर्नर 15 और केन विलियम्सन 5 रन पर नाबाद।
 
7 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 47/1 : पहले ही ओवर में कीमती विकेट गंवाने के बाद मनीष पांडे और डेविड वॉर्नर संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 7 ओवर में हैदराबाद ने 1 विकेट खोकर 47 रन बनाए हैं। मनीष 29 और वॉर्नर 15 रन पर नाबाद हैं।
 
हैदराबाद को पहले ही ओवर में बड़ा झटका : दीपक चाहर ने सनराइजर्स हैदराबाद को पहले ही ओवर में बड़ा झटका दिया है। चाहर के पहले ओवर की चौथी गेंद पर हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो खाता खोलने के पहले ही बोल्ड हो गए।
 
चेन्नई ने किए 3 बदलाव : इस मैच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 बदलाव किए हैं। मुरली विजय, ऋतुराज गायकवाड़ और जोश हेजलवुड को आराम दिया गया है। इनकी जगह अंबाती रायुडू, शार्दुल ठाकुर और ड्वेन ब्रावो को अंतिम 11 खिलाड़ियों में शामिल किया गया है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उसी टीम को मैदान में उतारा है, जिसने दिल्ली को हराया था।
धोनी सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी : महेंद्र सिंह धोनी सबसे ज्यादा 194 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अब तक यह रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम दर्ज था, जिन्होंने 193 आईपीएल मैच खेले हैं। तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा (192 मैच) और चौथे नंबर पर दिनेश कार्तिक (185 मैच) हैं। सुरेश रैना ने ट्‍वीट करके धोनी को उनका रिकॉर्ड तोड़ने पर बधाई दी है। धोनी के नाम आईपीएल में 4446 रन हैं जबकि रैना ने 5368 रन बनाए हैं।
 
चेन्नई में रायुडू और ब्रावो की वापसी : चेन्नई के लिए यह अच्छी खबर है कि पहले मैच में मुंबई के खिलाफ जीत के नायक रहे अंबा‍ती रायुडू की वापसी हो रही है। यही नहीं इस मैच में ड्‍वेन ब्रावो भी प्लेइंग इलेवन में हैं। दोनों के आने से चेन्नई की बल्लेबाजी मजूबत होगी। रायुडू की मांस पेशियों में खिंचाव था और वे पिछले दोनों मैच नहीं खेले थे जबकि ब्रावो CPL में चोटिल हुए थे। आज वे पहला मैच खेलेंगे।
 
हैदराबाद को 2 हार के बाद मिली पहली जीत : सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने शुरुआती दोनों मैच हार गई थी। तीसरे मैच में उसने दिल्ली को हराकर पहली जीत का स्वाद चखा था। केन विलियम्सन के आने से हैदराबाद का मध्यक्रम मजबूत हुआ है। आज दोनों टीमों में रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
 
दोनों टीमें इस प्रकार हैं : सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, के. खलील अहमद, टी नटराजन
 
चेन्नई सुपरकिंग्स : शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, फाफ डू प्लेसिस, केदार जाधव, एमएस धोनी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला और दीपक चाहर।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी