स्मिथ ने कहा, मैच के पावरप्ले में चार विकेट खोना खराब साबित हुआ। दुर्भाग्य से हमारे लिए टूर्नामेंट का अंत अच्छा नहीं रहा। हमने शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन हम इसे जारी नहीं रख सके। हमारे लिए कई सारी चीजें सकारात्मक भी रहीं। जोफ्रा आर्चर ने हमारे लिए असाधारण रूप से बहुत अच्छा खेला। तेवतिया ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा, आपको वह मैच जरूर जीतना चाहिए जिसे जीतने की जरूरत होती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और हर किसी ने इस टूर्नामेंट को बहुत अच्छा बनाने की कोशिश की है। उम्मीद है हम अपने खेल से लोगों के चेहरों पर थोड़ी मुस्कान ला पाए हों।(वार्ता)