धोनी ने मैच के बाद कहा कि यह टूर्नामेंट हमारे लिए मुश्किल रहा। मुझे नहीं लगता कि हमने अपनी पूरी क्षमता के साथ खेला। हमने टूर्नामेंट के दौरान कई जगहों पर बहुत सारी गलतियां की हैं। पिछले चार मैचों में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा। अगर आप बहुत ज्यादा पीछे छूट जाते हैं तो फिर अच्छा प्रदर्शन मुश्किल हो जाता है। ऐसी स्थिति में सभी का योगदान महत्व रखता है। हमारे खिलाड़ियों ने जिस तरह से खेला उस पर बहुत गर्व है।
उन्होंने कहा कि 6-7 मैच बहुत कठिन रहे। आप उस तरह के ड्रेसिंग रूम में नहीं रहना चाहते हैं, जहां खिलाड़ी वास्तव में क्रिकेट का आनंद नहीं लेते। आप नए फॉर्मूले साथ खेलना चाहते हैं, लेकिन ड्रेसिंग रूम का माहौल अगर खुशनुमा नहीं रहता तो यह बहुत मुश्किल हो जाता है। हमें थोड़ा बदलने और आगे के प्रदर्शन पर ध्यान देने की जरूरत है। (वार्ता)