दुबई। आईपीएल 2020 (IPL 2020) में आज सातवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की युवा ब्रिगेड ने अनुभव की खान कही जाने वाली महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर 44 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। टॉस हारने के बाद दिल्ली ने पृथ्वी शॉ के शानदार अर्धशतक (64) की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 175 रन बनाए। जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 131 रन ही बना सकी।
धोनी बगैर कमाल किए 15 रन पर आउट : अंतिम ओवर में कप्तान धोनी बगैर कोई कमाल दिखाए 15 रन पर आउट हो गए। रबाडा की गेंद पर उनका कैच ऋषभ पंत ने लपका। रबाडा पिछले 8 मैचों में से हर मैच में कम से कम 2 विकेट ले रहे हैं।
धोनी के आउट होने के वक्त चेन्नई का स्कोर 19.3 ओवर में 130 पर 6 विकेट। मैच की अंतिम गेंद पर रबाडा ने रवींद्र जडेजा (12) को अमित मिश्रा के हाथों कैच करवाया। इस तरह चेन्नई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 131 रन ही बना सकी।
8 गेंदों में चेन्नई को जीत के लिए 51 रन चाहिए : मैच में केवल 8 गेंद का खेल शेष है और चेन्नई जीत से 51 रन दूर...धोनी 15 और रवींद जडेजा 8 रन पर नाबाद। 18.4 ओवर में चेन्नई का स्कोर 125/5।
रबाडा के शिकार हुए फाफ डू प्लेसिस : चेन्नई की जीत की उम्मीदें फाफ डू प्लेसिस (43 रन) के आउट होने के साथ ही खत्म होती दिखाई दे रही हैं। रबाडा ने प्लेसिस को विकेटकीपर पंत के दस्तानों में झिलवाया 17.2 ओवर में प्लेसिस जब पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए, तब स्कोर 113 रन था।
चेन्नई को 30 गेंदों में 81 रनों की दरकार : 15 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 विकेट खोकर 95 रन ही बनाए हैं। मैच की शेष 30 गेंदों में उसे जीत के लिए 81 रनों की दरकार है। फाफ डू प्लेसिस 38 और केदार जाधव 25 पर नाबाद हैं। केदार की जगह धोनी मैदान पर आते तो हो सकता था कि तस्वीर दूसरी होती।
अमित मिश्रा ने फाफ डू प्लेसिस को किया परेशान : अनुभवी अमित मिश्रा ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से चेन्नई के धाकड़ बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस को काफी परेशान किया। मिश्रा ने 4 ओवर में केवल 23 रन दिए। चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर बाय के रूप में चौका नहीं गया होता तो और भी अच्छा गेंदबाजी विश्लेषण रहता।
चेन्नई की हालत बेहद खस्ता : 11 ओवर का खेल हो चुका है और चेन्नई ने 3 विकेट (मुरली विजय 10, शेन वॉटसन 14, ऋतुराज गायकवाड़ 5) खोकर सिर्फ 53 रन ही बनाए हैं। इस वक्त फाफ डू प्लेसिस 18 और केदार जाधव 5 रन बनाकर नाबाद हैं।
दिल्ली ने चेन्नई को दिया 176 रनों का लक्ष्य : दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य दिया है। दिल्ली ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 175 रन बनाए। ऋषभ पंत 25 गेंदों में 6 चौकों के साथ 37 और स्टाइनिस 5 रन पर नाबाद रहे। दिल्ली का तीसरा विकेट (कप्तान श्रेयस अय्यर 26 रन) 19वें ओवर में 161 रन पर गिरा। सैम कुरेन की गेंद पर अय्यर का कैच धोनी ने लपका।
दिल्ली की रन गति पर लगा ब्रैक : चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों दीपक चाहर और सैम कुरेन ने दिल्ली की रन गति पर ब्रेक लगा दिया है। 17 ओवर में दिल्ली ने 2 विकेट खोकर 146 रन ही बनाए हैं। हैरत की बात है कि पृथ्वी शॉ द्वारा इतनी बढ़िया शुरुआत के बाद आने वाले बल्लेबाजों का बल्ला जंग खा गया है? ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर 22-22 रनों पर नाबाद हैं और दोनों ने समान रूप से 16-16 गेंदों का सामना किया है।
दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा : पीयूष चावला ने चेन्नई को दूसरी सफलता तब दिलाई, जब 13वें ओवर में पृथ्वी शॉ को धोनी ने स्टंप आउट कर डाला। पृथ्वी शॉ ने 43 गेंदों पर 9 चौकों व 1 छक्के की मदद से 64 रन की तेज पारी खेली। जब दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा, तब स्कोर 103 रन था। 14 ओवर में दिल्ली ने 2 विकेट पर 113 रन बनाए हैं। ऋषभ पंत 9 और कप्तान श्रेयस अय्यर 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
12 ओवर में दिल्ली का स्कोर 102 रन : मैच में 12 ओवर का खेल पूरा हो चुका है और दिल्ली ने 1 विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाए हैं। पृथ्वी शॉ 42 गेंदों पर 64 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि दूसरे छोर पर ऋषभ पंत 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।
दिल्ली को बड़ा झटका, शिखर धवन आउट : दिल्ली को पहला झटका पीयूष चावला ने तब दिया, जब 11वें ओवर में उन्होंने शिखर धवन को पगबाधा आउट कर डाला। धवन ने 27 गेंदों में 3 चौके व 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाए। पृथ्वी शॉ और शिखर धवन के बीच पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े गए।
पृथ्वी शाह और धवन की संयमी शुरुआत : दिल्ली कैपिटल्स की सलामी जोड़ी पृथ्वी शाह और शिखर धवन ने संयमी शुरुआत से चेन्नई के गेंदबाजों को परेशान कर डाला है। 8.4 ओवर में दिल्ली ने बिना किसी नुकसान के 71 रन बना लिए हैं। पृथ्वी शॉ 32 गेंदों पर 8 चौकों के साथ 47 और शिखर धवन 20 गेंदों पर 22 रन के निजी स्कोर पर नाबाद हैं।
अश्विन मैच नहीं खेल रहे हैं : पिछले मैच में एक रन रोकने के प्रयास में अपना कंधा तुड़वा बैठे रविचंद्रन अश्विन इस मैच में आराम कर रहे हैं। दिल्ली टीम को उनकी कमी जरूर खलेगी। अश्विन ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 1 ओवर में 2 विकेट झटके थे। अश्विन की गैरमाजूदगी के कारण दिल्ली को अपने गेंदबाजी लाइनअप में बदलाव करना पड़ा है।
आईपीएल मैचों में ओस की बड़ी भूमिका : आईपीएल मैच चूंकि यूएई में खेले जा रहे हैं, लिहाजा यहां पर ओस की बड़ी भूमिका रहती है। यही कारण है कि अब तक खेले गए सभी मैचों में टॉस जीतने वाले कप्तान ने गेंदबाजी को तरजीह दी है। आज धोनी ने भी ऐसा ही किया।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं : दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, शेमरॉन हेटमायर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कागिसो रबाडा, एनरिच नौकिया और आवेश खान।