IPL 13: क्रिस गेल ने किया खुलासा, सुपर ओवर के लिए जाते समय नाराज और निराश था

Webdunia
सोमवार, 19 अक्टूबर 2020 (15:29 IST)
दुबई। किंग्स इलेवन पंजाब के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल ने खुलासा किया है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान नियमित ओवरों में जीत की स्थिति में होने के बावजूद जब उन्हें सुपर ओवर खेलने उतरना पड़ा तो वे 'नाराज और निराश' महसूस कर रहे थे।
ALSO READ: IPL 2020: दो मैच, दोनों का फ़ैसला सुपरओवर से, आखिर कौन लिख रहा है आईपीएल-13 की स्क्रिप्ट?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को अंतिम गेंद पर हराने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने मुंबई के खिलाफ मैच को भी अंतिम गेंद तक खींच दिया जिसके बाद 2 सुपर ओवर में मैच का नतीजा निकला। दूसरे सुपर ओवर में 11 रन का पीछा करते हुए गेल ने ट्रेंट बोल्ट की पहली गेंद पर छक्का जड़ा जिसके बाद मयंक अग्रवाल ने लगातार 2 चौकों के साथ किंग्स इलेवन को लगातार दूसरी जीत दिलाई।
ALSO READ: Special Story : क्रिकेट के रोमांच की पराकाष्ठा को छूने वाले IPL के 3 'Super Over' मैच, दिल के मरीज रहें दूर...
आईपीएलटी20.कॉम पर मैच के बाद के शो में गेल ने अग्रवाल और मोहम्मद शमी से कहा कि नहीं, मैं नर्वस नहीं था। मैं थोड़ा नाराज और निराश था कि हमने अपने आप को इस स्थिति में डाल दिया। लेकिन यह क्रिकेट का खेल है और इस तरह की चीजें होती हैं।
 
उन्होंने कहा कि यहां तक कि जब हम बल्लेबाजी के लिए जा रहे थे (दूसरे सुपर ओवर में) आपने मेरे से पूछा कि कौन पहली गेंद का सामना करेगा? मैंने कहा कि मयंक तुम मेरे से यह सवाल पूछ रहे हो? पहली गेंद का सामना बॉस (गेल स्वयं को यूनिवर्सल बॉस कहते हैं) ही करेगा।
 
पंजाब के लिए शमी ने पहले सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 रन के स्कोर का बचाव किया जिसके बाद दूसरे सुपर ओवर में क्रिस जोर्डन ने 11 रन दिए।गेल ने कहा कि मेरे लिए 'मैन ऑफ द मैच' शमी हैं। रोहित (शर्मा) और क्विंटन डिकॉक को 6 रन बनाने से रोकना शानदार है। उसने बेहतरीन काम किया।
 
गेल ने कहा कि मैंने नेट्स पर आपका सामना किया है और मुझे पता है कि आप यॉर्कर फेंक सकते हो और काफी अच्छी तरह फेंक सकते हो। आज वह आया और नतीजा दिया और हमें मैच में वापसी दिलाई। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख