दुबई। रवींद्र जड़ेजा की हैरतअंगेज बल्लेबाजी (11 गेंद, नाबाद 31 रन, 2 चौके, 3 छक्के) की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रोमांच से भरपूर आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 49वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 6 विकेट से हराकर उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को मुश्किल में डाल दिया है।
कोलकाता ने नीतेश राणा के 87 रनों की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 178 रन बना डाले। ऋतुराज गायकवाड़ ने 72 रनों की पारी खेली। मैच का फैसला अंतिम गेंद पर हुआ। मैच के हाईलाइट्स...
चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता को 6 विकेट से हराया
कोलकाता की हार से मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी
जड़ेजा 11 गेंदों पर 31 रन और सैम कुरेन 13 रन पर नाबाद रहे
रवींद्र जडेजा ने कमलेश नागरकोटी की गेंद पर विजयी छक्का उड़ाया
चेन्नई को जीत के लिए 1 गेंद पर 1 रन की जरूरत
चेन्नई को जीत के लिए 2 गेंद पर 7 रन की जरूरत
चेन्नई को जीत के लिए 4 गेंद पर 8 रन की जरूरत
चेन्नई को 4 गेंदों में जीत के लिए 8 रन की जरूरत
रवींद्र जड़ेजा ने 19 वें ओवर में फ्री हिट पर छक्का और फिर चौका जड़ा
चेन्नई को 6 गेंदों पर जीत के लिए सिर्फ 10 रन की जरूरत
लोकी फर्ग्यूसन ने 19वें ओवर में 20 रन लुटाए
18वें ओवर में पैट कमिंस ने केवल 4 रन दिए
12 गेंदों में चेन्नई सुपर किंग्स जीत से 30 रन दूर
सैम कुरेन 9 और रवींद्र जडेजा 2 रन पर नाबाद
ऋतुराज गायकवाड़ 72 रनों पर कमिंस द्वारा बोल्ड
चेन्नई सुपर किंग्स का चौथा विकेट आउट
गायकवाड़ ने 53 गेंदों का सामना किया और 6 चौके व 2 छक्के लगाए
चेन्नई को 15 गेंदों में जीत के लिए 33 रनों की जरूरत
18 गेंदों का खेल बाकी, चेन्नई जीत से 34 रन दूर
17 ओवर में चेन्नई का स्कोर 3 विकेट खोकर 139 रन
ऋतुराज गायकवाड़ 72 और सैम कुरेन 7 रन पर नाबाद
महेंद्र सिंह धोनी 1 रन पर आउट : चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह को केवल 1 रन पर वरुण चक्रवर्ती ने बोल्ड करके कोलकाता की जीत की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। 16 ओवर में चेन्नई का स्कोर 3 विकेट खोकर 128 रन। चेन्नई को 24 गेंदों में जीत के लिए 45 रनों की जरूरत है। ऋतुराज गायकवाड़ 64 और सैम कुरेन 5 रन पर नाबाद हैं।
चेन्नई को 36 गेंदों में 55 रनों की जरूरत : यह मैच बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 36 गेंदों में 53 रनों की जरूरत है। 14 ओवर में उसने 2 विकेट खोकर 120 रन ही बनाए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ 61 और महेंद्र सिंह धोनी 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं। अभी-अभी अंबाती रायुडू (38) को कमिंस ने पैवेलियन भेजा है। चेन्नई का दूसरा विकेट 13.4 ओवर में 118 के कुल स्कोर पर आउट हुआ।
11.2 ओवर में चेन्नई का स्कोर 91/1 : चेन्नई सुपर किंग्स ने 11.2 ओवर में 1 विकेट खोकर 91 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 37 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्के की मदद से 37 और अंबाती रायुडू ने 12 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 20 रन बनाए हैं। इस मैच की जीत का चेन्नई पर तो असर नहीं पड़ेगा लेकिन कोलकाता की हार उसके प्लेऑफ की उम्मीदों पर पानी फेर देगी।
शेन वॉटसन आउट : चेन्नई ने 7.3 ओवर में पहला विकेट शेन वॉटसन का खोया। 14 रन बनाने वाले वॉटसन को वरुण चक्रवर्ती ने पैवेलियन का रास्ता दिखाया। तब स्कोर 50 रन था।
5 ओवर में चेन्नई का स्कोर 37/0 : जीत के लिए 173 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 37 रन बना लिए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ 19 और शेन वॉटसन 13 रन के निजी स्कोर पर नाबाद हैं।
कोलकाता ने बनाए 5 विकेट खोकर 172 रन : कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन एकत्र किए हैं। दिनेश कार्तिक 21 और राहुल त्रिपाठी 3 रन पर नाबाद रहे। कोलकाता ने पांचवां विकेट 19.2 ओवर में कप्तान मोर्गन (15) का गंवाया। चेन्नई की ओर से लुंगी एनगिडी ने 34 रन देकर 2 विकेट लिए।
नीतीश राणा 13 रन से शतक चूके : नीतीश राणा को 13 रन से लुंगी एनगिडी ने शतक लगाने से वंचित कर दिया। राणा ने 61 गेंदों का सामना किया और 10 चौकों के अलावा 4 छक्के उड़ाए। राणा 18वें ओवर की पहली गेंद पर जब आउट हुए, तब स्कोर 137 रन था। 19 ओवर में कोलकाता का स्कोर 4 विकेट खोकर 163 रन। मोर्गन 11 और दिनेश कार्तिक 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
नीतीश राणा का अर्धशतक : कोलकाता के सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा ने चेन्नई के खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण के बावजूद शानदार अर्धशतक जड़ा। 44 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से राणा का अर्धशतक पूरा हुआ। 14.3 ओवर में 3 विकेट खोकर कोलकाता का स्कोर 103 रन । राणा 57 और इयोन मोर्गन 2 रन पर नाबाद। कोलकाता का तीसरा विकेट रिंकू सिंह (11) के रूप में पैवेलियन लौटा जिन्हें जडेजा ने अपना शिकार बनाया।
कोलकाता का दूसरा विकेट आउट : कोलकाता ने नौंवें ओवर में दूसरा विकेट सुनील नरेन (7) का खोया। सुनील को सेंटर ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट करवाया। 10 ओवर के खत्म होने पर कोलकाता ने 2 विकेट खोकर 70 रन बना लिए हैं। नीतीश राणा 35 और रिंकू सिंह 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
कोलकाता को पहला झटका, शुभमन गिल आउट : आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर करन शर्मा ने शुभमन गिल (26) के डंडे बिखेर दिए। तब स्कोर 53 रन था। 8 ओवर में कोलकाता ने 1 विकेट खोकर 60 रन बनाए हैं। नीतीश राणा 27 रन पर और सुनील नरेन 7 रन पर नाबाद है।
5 ओवर में कोलकाता का स्कोर 33/0 : कोलकाता नाइट राइडर्स से बहुत धीमी लेकिन सतर्क शुरुआत करते हुए 5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 33 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 23 और नीतीश राणा 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
कोलकोता को जीतने होंगे दोनों मैच : कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 12 मैचों में 12 अंकों के साथ इस वक्त अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों मैच जीतने होंगे, वह भी बड़े अंतर से। इस आईपीएल में कई टीमें 14 या 16 अंकों तक पहुंच सकती है, लिहाजा वहां पर नेट रनरेट अहम भूमिका अदा करेगा।
चेन्नई की सेहत पर कोई फर्क नहीं : इस मैच के परिणाम से चेन्नई सुपर किंग्स की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि वह पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। चेन्नई अपनी प्रतिष्ठा के लिए दोनों मैच खेलेगा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं : कोलकाता नाइट राइडर्स : शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, इयोन मॉर्गन (कप्तान), सुनील नरेन, रिंकू सिंह, पैट कमिंस, लोकी फर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी और वरुण चक्रवर्ती।