DC vs SRH : दिल्ली के दिलेर IPL में, हैदराबाद को 17 रनों से हराया, अंतिम जंग मुंबई से

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 8 नवंबर 2020 (23:25 IST)
अबु धाबी। शिखर धवन के शानदार अर्धशतक (78) के बाद कैगिसो रबाडा और मार्क स्टोइनिस (26/3) की चमत्कारिक गेंदबाजी  की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) के दूसरे क्वालिफायर (Qualifier 2) मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 17 रनों से हराकर 10 नवम्बर को दुबई में मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल में खेलने का हक प्राप्त कर लिया। हैदराबाद के केन विलियम्सन (67 रन) मैच के हाईलाइट्‍स... 

सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल में सूरज अस्त
दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद को 17 रनों से हराया
हैदराबाद 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी
दिल्ली ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 189 रन बनाए थे
दिल्ली के दिलेरों का फाइनल में 10 नवम्बर को दुबई में मुंबई से मुकाबला

अंतिम गेंद पर हैदराबाद का कोई रन नहीं बना 
संदीप शर्मा 2 और नदीम 2 रन नाबाद रहे 
1 गेंद में हैदराबाद को जीत के लिए 18 रन चाहिए 
2 गेंद में हैदराबाद को जीत के लिए 18 रन चाहिए 
3 गेंद में हैदराबाद को जीत के लिए 19 रन चाहिए 
4 गेंद में हैदराबाद को जीत के लिए 22 रन चाहिए 
 
6 गेंद में हैदराबाद को जीत के लिए 22 रन चाहिए 
रबाडा ने 4 गेंदों में 3 विकेट चटखाए
श्रीवत्स को खाता खोलने के पहले रबाडा ने पैवेलियन भेजा
राशिद खान को 11 रन पर रबाडा ने आउट किया 
समद को 33 (16 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) रबाडा ने आउट किया

केन विलियम्सन आउट, मैच रोमांचक स्थिति में : स्टोइनिस ने 17वें ओवर में केन विलियम्सन का बहुत बड़ा विकेट आउट किया है। व्हाइड गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में विलियम्सन रबाडा के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने 45 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 67 रन की जुझारू पारी खेली। हैदराबाद का पांचवां विकेट 147 रन पर गिरा। हैदराबाद को जीत के लिए 18 गेंदों में 42 रनों की जरूरत है।

केन विलियम्सन का अर्धशतक : हैदराबाद के लिए केन विलियम्सन 'वन मैन आर्मी' बने हुए हैं। उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाकर हैदराबाद की उम्मीदें जगा दी हैं। 16 ओवर में हैदराबाद 4 विकेट खोकर 139 रन। केन विलियम्सन 42 गेंदों में 4 चौकों व 4 छक्कों की मदद से 62 और अब्दुल समद 22 रन पर नाबाद हैं। हैदराबाद को जीत के लिए 24 गेंदों पर 51 रनों की दरकार है।

होल्डर आउट...हैदराबाद को चौथा झटका : अक्षर पटेल की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में 11 रन पर जेसन होल्डर अपना विकेट गंवा बैठे। 12 ओवर में हैदराबाद ने 4 विकेट खोकर 95 रन बना लिए हैं। केन विलियम्सन 40 और अब्दुल समद 0 पर नाबाद हैं। 

11 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 83/3 : 11 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट खोकर 83 रन। केन ‍विलियम्सन 28 और होल्डर 11 रन पर नाबाद हैं। विलियम्सन ने 11वें ओवर में रबाडा की पांचवीं गेंद को स्टेडियम के पार पहुंचाया। इस गगनभेदी छक्के के कारण नई गेंद मंगवानी पड़ी।

हैदराबाद की हालत खस्ता, 3 विकेट आउट : दिल्ली ने मैच पर अपना मजबूत शिकंजा कस लिया है। 5 ओवर में 44 रन के कुल स्कोर पर वह तीन विकेट गंवा चुका है। पिछले मैच के हीरो रहे केन विलियम्सन 1 रन पर नाबाद हैं जबकि जेसन होल्डर को अपना खाता खोलना बाकी है। हैदराबाद का तीसरा विकेट मनीष पांडे (21) का पैवेलियन लौटा, जिन्हें स्टोइनिस ने अपना शिकार बनाया।

हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा : वॉर्नर का विकेट जल्दी आउट होने के बाद सलामी बल्लेबाज प्रियम गर्ग और मनीष पांडे स्कोर को संवार ही रहे थे कि हैदराबाद का दूसरा विकेट गिर गया। प्रियम गर्ग (17) स्टोइनिस का शिकार बन गए। 5 ओवर के भीतर ही हैदराबाद ने 44 रन के कुल स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे।
 
हैदराबाद मुश्किल में, वॉर्नर आउट : जीत के लिए 190 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही हैदराबाद को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब रबाडा ने डेविड वॉर्नर के 2 रन पर डंडे बिखेर दिए। तब टीम का कुल स्कोर 1.1 ओवर में 12 रन ही था। 
दिल्ली ने 20 ओवर में बनाए 189/3 : दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 189 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया है। हेटमायर 22 गेंदों पर 42 और ऋषभ पंत 2 रन पर नाबाद रहे। नटराजन ने 20वें ओवर में केवल 7 रन ही दिए। दिल्ली ने आखिरी 5 ओवर में 50 रन बनाए और 1 विकेट खोया। यदि शिखर धवन विकेट पर जमे रहते तो स्कोर बोर्ड पर जरूर 200 रन टंगते।

शिखर धवन आउट, दिल्ली को बड़ा झटका : संदीप शर्मा ने शिखर धवन को 78 के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट करके दिल्ली को बड़ा झटका दिया है। यदि शिखर डीआरएस का सहारा लेते तो संभवत: अपना विकेट बचा लेते। शिखर ने 50 गेंदों का सामना किया। 19.2 ओवर में दिल्ली का स्कोर 3 विकेट खोकर 184। 

18 ओवर में दिल्ली का स्कोर 176 रन : दिल्ली ने 18 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए हैं। शिखर धवन 77 और शिमरोन हेटमायर 34 रन पर नाबाद हैं। धवन ने सिर्फ 46 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के उड़ाए हैं जबकि हेटमायर ने 15 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्का लगाया है।

दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा, अय्यर आउट : दिल्ली ने 14वें ओवर की अंतिम गेंद पर दूसरा विकेट श्रेयस अय्यर (21) का 126 रन के कुल स्कोर पर गंवाया। होल्डर की गेंद पर अय्यर का कैच मनीष पांडे ने लपका। 14.2 ओवर में दिल्ली का स्कोर 2 विकेट खोकर 130 रन। शिखर धवन 67 और हेटमायर 0 पर नाबाद।

12 ओवर में दिल्ली का स्कोर 112/1 : 12 ओवर में दिल्ली ने 1 विकेट खोकर 112 रन बना लिए हैं। शिखर धवन 35 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 60 और कप्तान श्रेयस अय्यर 10 रन के निजी स्कोर पर क्रीज में हैं। 

शिखर धवन का शानदार अर्धशतक : दिल्ली के 'गब्बर' का शानदार अर्धशतक....इस आईपीएल में शिखर ने पांचवां अर्धशतक जड़ा है। 10 ओवर में दिल्ली का स्कोर 102/1। शिखर धवन 56 और श्रेयस अय्यर 5 रन पर नाबाद। यदि शिखर विकेट पर जमे रहे तो दिल्ली आज 200 रन बना सकता है।

दिल्ली का पहला विकेट गिरा, स्टोइनिस आउट : हैदराबाद को पहली सफलता राशिद खान ने दिलाई। स्टोइनिस राशिद की फिरकी गेंद को समझ ही नहीं पाए और बोल्ड हो गए। उन्होंने 38 रन बनाए। 9 ओवर में दिल्ली का स्कोर 1 विकेट खोकर 89 रन। शिखर धवन 45 और श्रेयस अय्यर 3 रन पर नाबाद। 

दिल्ली के दिलेरों ने जमाया रंग : अबु धाबी में दिल्ली के दो दिलेरों ने रंग जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 8 ओवरों में दिल्ली ने बिना किसी नुकसान के 85 रन बना डाले हैं। मार्कस स्टोइनिस 38 और शिखर धवन 44 रन पर नाबाद हैं। संदीप शर्मा, जेसन होल्डर, शाहबाज नदीम और राशिद खान में से कोई भी गेंदबाज दिल्ली के किले में सेंध नहीं लगा पाया है।

पावरप्ले में दिल्ली ने ठोंके 65 रन : पावरप्ले का दिल्ली के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने भरपूर फायदा उठाते हुए 65 रन ठोंक दिए हैं। स्टोइनिस ने 21 गेंदों पर 33 रन (5 चौके, 1 छक्का) और शिखर धवन ने 16 गेंदों पर 30 रन (4 चौके, 1 छक्का) बनाए हैं। हैदराबाद का कोई भी गेंदबाज दिल्ली के दिलेरों को विकेट से हिला नहीं पा रहा है।

3.1 ओवर में दिल्ली का स्कोर 25/0 : दिल्ली कैपिटल्स ने सलामी जोड़ी में बदलाव करते हुए पारी की शुरुआत मार्कस स्टोइनिस और शिखर धवन से करवाई। इस जोड़ी ने 3.1 ओवर में 25 रन बना लिए हैं। स्टोइनिस 16 और शिखर धवन 9 रन पर नाबाद हैं।
 
दिल्ली ने किए 2 बदलाव : इस महत्वपूर्ण मैच के लिए दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने टीम में 2 बदलाव किए हैं। टीम में प्रवीण दुबे और हेटमायर की वापसी हुई है। दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। आज वही टीम खेल रही है, जिसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया था। 
 
दिल्ली का मजबूत पक्ष और कमजोरी : दिल्ली कैपिटल्स की सबसे बड़ी ताकत सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हैं, जिन्होंने 2 नाबाद शतकों के साथ 15 मैचों में 525 रन बनाए हैं। कमजोरी दूसरे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का फ्लॉप शो है। पृथ्वी ने 13 मैचों से 228 रन ही एकत्र किए हैं। 15 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदे गए ऋषभ पंत का बल्ला भी खामोश है।
 
दोनों टीमें इस प्रकार हैं : सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा और टी नटराजन।
 
दिल्ली कैपिटल्स : शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, प्रवीण दुबे, रबाडा और एनरिज नोत्जे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख