चेन्नई। अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने 19 सितम्बर से संयुक्त राष्ट्र अमीरात (UAE) में शुरू होने जा रहे आईपीएल (IPL) के 13वें संस्करण में तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को बड़ा झटका दिया है। हरभजन ने कहा कि वे शुक्रवार को टीम के साथ यूएई नहीं जा रहे हैं।
40 वर्षीय हरभजन चेन्नई में मौजूद नहीं हैं, जहां टीम 5 दिवसीय ट्रेनिंग के बाद यूएई के लिए रवाना होगी। हरभजन सहित चेन्नई के 5 खिलाड़ी फिलहाल यूएई नहीं जा रहे हैं। इन खिलाड़ियों में फाफ डू प्लेसिस, लुंगी एनगिदी शामिल हैं, जो सितंबर की शुरुआत में यूएई पहुंचेंगे।
इसके अलावा इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर और ड्वेन ब्रावो कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलने के कारण टीम से फिलहाल नहीं जुड़ पाएंगे। चेन्नई में शिविर में शामिल नहीं रहने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा शुक्रवार को टीम के साथ यूएई रवाना होंगे।